Next Story
Newszop

WATCH: 'आपने गलत किया विराट सर, अब क्रिकेट नहीं देखूंगा!' एयरपोर्ट पर फैन की शिकायत, कोहली रह गए हैरान

Send Push
image

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली(Virat Kohli) पत्नी अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) के साथ वृंदावन ट्रिप से लौटे तो मुंबई एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स और फैंस ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान एक फैन की शिकायत ने कोहली को भी चौंका दिया आपने रिटायरमेंट लेकर गलत किया, अब मैं क्रिकेट नहीं देखूंगा।

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के एक दिन बाद ही विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन से मुंबई लौटे। जहां एक ओर सोशल मीडिया पर उनके रिटायरमेंट की चर्चा जोरों पर है, वहीं एयरपोर्ट पर कोहली के सामने कुछ और ही नज़ारा था।

मंगलवार शाम जब विराट और अनुष्का मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो मीडिया और फैंस ने उन्हें घेर लिया। कैमरों की चमक के बीच एक फैन की बात ने कोहली को एक पल के लिए हैरान कर दिया। उस शख्स ने कहा, विराट सर, आपने गलत किया रिटायरमेंट लेकर। अब हम क्रिकेट ही नहीं देखेंगे, मैं तो अब क्रिकेट नहीं देखूंगा।rdquo; विराट कोहली ने पहले तो थोड़ी हैरानी दिखाई, लेकिन फिर शांत चेहरा बनाए अपनी कार की ओर बढ़ गए। उनके साथ अनुष्का भी मुस्कुराते हुए चलती रहीं।

VIDEO:

Virat Kohli and Anushka Sharma at Mumbai Airport - Paps to Virat : Virat sir why did you take retirement? We will not see cricket any more pic.twitter.com/rXY8k4iqN4

mdash; Virat Kohli Fan Club (Trend_VKohli) May 13, 2025

गौरतलब है कि कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था, जिसने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी। इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले इस फैसले ने सभी को चौंका दिया। अब विराट जल्द ही आईपीएल 2025 के रिस्टार्ट के लिए आरसीबी टीम को जॉइन करेंगे।

जैसे कि आप जानते हैं कि भारत-पाक के बीच चल रहे तनाब के चलते आईपीएल को बीच मे रोकना पड़ा था जो 17 मई से कोलकता और आरसीबी के मैच से एक बार फिर से शुरु हो रहा है। इस मैच को जीतकर आरसीबी प्लेआफ में क्वालीफाई होन बाली पहली टीम बनना चाहेगी।

Loving Newspoint? Download the app now