भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुक्रवार(14 नवंबर) से कोलकाता में शुरू होने जा रही है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के इरादे से उतरेगी, जबकि अफ्रीकी टीम की कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में है। इतिहास बताता है कि भारत की धरती पर अफ्रीका का रिकॉर्ड बेहद कमजोर रहा है। इस सीरीज से पहले जान लेते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में भारत बनाम साउथ अफ्रीका का घरेलू रिकॉर्ड किसके पक्ष में है।
भारत और साउथ अफ्रीका जब भी टेस्ट में आमने-सामने होते हैं, मुकाबला हमेशा रोमांचक रहता है। लेकिन भारतीय सरज़मीं पर तस्वीर बिल्कुल अलग दिखती है।
भारत में साउथ अफ्रीका का फीका रिकॉर्ड अफ्रीका ने अब तक भारत में 19 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन इनमे से सिर्फ 5 मैच ही जीत पाए हैं। 11 मुकाबलों में उन्हें हार झेलनी पड़ी, जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे। यह आंकड़े साफ बताते हैं कि घर में भारत का दबदबा हमेशा भारी रहा है।
15 साल से भारत में जीत नहीं साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार भारत में टेस्ट जीत साल 2010 में नागपुर के मैदान पर दर्ज की थी। उस मैच में अफ्रीका ने पहली पारी में 558 रन ठोक डाले थे। हाशिम अमला और जैक कैलिस दोनों ने शानदार शतक जड़े थे। भारत ने जवाब में 233 और 319 रन बनाए। हालांकि सहवाग और सचिन के शतकों के बावजूद टीम को पारी और 6 रन से हार का सामना करना पड़ा।
ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड में साउथ अफ्रीका आगे दिलचस्प बात यह है कि भारत में पीछे रहने के बावजूद ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड में अफ्रीका थोड़ा आगे है। अब तक दोनों टीमों के बीच 44 टेस्ट खेले गए हैं, जिनमें 18 साउथ अफ्रीका, जबकि 16 भारत ने जीते हैं।
ऐसे में भारत की हालिया फॉर्म और घरेलू हालात को देखते हुए फिल्हाल एक बार फिर टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है।
इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनो टीमों के स्क्वाड: भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।
Also Read: LIVE Cricket Scoreदक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडन माक्ररम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन।
You may also like

नोएडा का निठारी कांड: सुरेंद्र कोली अब जेल से बाहर होगा, सुप्रीम कोर्ट ने आखिरी मामले में भी किया बरी

दुबई से आता है सिर्फ एक कॉल... दिल्ली के कई कारोबारी दे चुके हैं रंगदारी

श्रीकांत त्यागी ने 2027 चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, क्या वेस्ट यूपी में अन्य दलों की मुश्किलें बढ़ाएंगे

ट्रंप राज में भारतीयों के सामने H1-B वीजा फीस से बड़ा खतरा मंडराया... HIRE एक्ट से बढ़ा डर, बंद होंगे अमेरिका के रास्ते?

Marathi Bhabhi Sexy Video : बैकलेस ब्लाउज में मराठी भाभी ने लगाई आग! सोशल मीडिया पर सेक्सी वीडियो वायरल





