Next Story
Newszop

रियान पराग का कहर, मोईन अली ने फेंका IPL इतिहास का चौथा सबसे महंगा ओवर

Send Push
image

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर मोईन अली ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग के सामने अपना तीसरा ओवर डाला, जो आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे महंगा ओवर बन गया। इस ओवर में पराग ने लगातार पांच छक्के जड़कर मोईन और केकेआर दोनों के आंकड़े बिगाड़ दिए।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 मुकाबले में केकेआर के गेंदबाज मोईन अली ने पहले दो ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 रन देकर दो विकेट झटके थे। लेकिन तीसरे ओवर में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने उन पर जबरदस्त हमला बोला।

पराग ने मोईन के ओवर की शुरुआत के पहले गेंद पर शिमरोन हेटमायर से सिंगल लिया और फिर बाकी की सभी पांच गेंदों पर छक्के जड़ दिए। चार छक्के लेग साइड पर और आखिरी छक्का ऑफ साइड पर आया, जब मोईन ने वाइड एंगल से गेंदबाजी करने की कोशिश की थी।

इस एक ओवर में कुल 32 रन बने और मोईन अली की बॉलिंग फिगर हो गई: 3 ओवर, 43 रन, 2 विकेट। यह ओवर आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे महंगा ओवर बन गया है। इसके अलावा, यह कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से डाला गया अब तक का सबसे महंगा ओवर भी है।

रियान पराग एक ओवर में पांच छक्के जड़ने वाले आईपीएल इतिहास के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि दो साल पहले पराग ने खुद यह इच्छा जाहिर की थी कि वो एक ओवर में चार-चार छक्के मारना चाहते हैं mdash; अब उन्होंने पांच मारकर उस सपने को और बड़ा बना दिया।

मैच की बात करें तो कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकी और एक रन से मुकाबला हार गई।

Loving Newspoint? Download the app now