रणजी ट्रॉफी 2025-26 के एक रोमांचक मुकाबले में शनिवार को ऐसा ऐतिहासिक नज़ारा देखने को मिला जिसे क्रिकेट फैंस लंबे वक्त तक याद रखेंगे। सर्विसेज़ और असम के बीच खेले जा रहे मैच के पहले दिन कुल 25 विकेट गिरे, जिसमें दो-दो हैट्रिक और पांच विकेट की शानदार गेंदबाजी ने मैच का रुख पलट दिया। राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी रियान पराग ने इस मुकाबले में गेंद से कमाल दिखाया।
असम के तिनसुकिया ज़िले में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2025-26 के एलीट ग्रुप सी मुकाबले के पहले दिन गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। शनिवार (25 अक्टूबर) को सर्विसेज़ और असम के बीच खेले जा रहे इस मैच में पहले ही दिन 25 विकेट गिर गए, जिससे मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया। दिन के अंत तक असम की टीम दूसरी पारी में 51 रनों की बढ़त तो हासिल कर चुकी थी, लेकिन 5 विकेट खो चुकी थी, जिसमें स्टार बल्लेबाज रियान पराग भी शामिल थे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी असम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान डेनिश दास की टीम ने शुरुआती दो विकेट जल्दी गंवा दिए, जिसके बाद रियान पराग ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 36 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। लेकिन उनके आउट होने के बाद मैच में हैट्रिक का सिलसिला शुरू हुआ।
पहले असम के बल्लेबाजों पर अर्जुन शर्मा ने कहर बरपाया और रियान पराग को आउट करने के बाद लगातार दो गेंदों पर सुमित घडिगांवकर और सिबशंकर रॉय को आउट कर पहली हैट्रिक पूरी की। कुछ देर बाद सर्विसेज़ के तेज गेंदबाज मोहित झांगड़ा ने भी दूसरी हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने प्रद्युन सैक्या, मुख्तार हुसैन और भार्गव लाहकार को आउट किया। यह रणजी ट्रॉफी इतिहास का एक पारी मेंपहला डबल हैट्रिक वाला दिन रहा।
VIDEO:
A first in Ranji Trophy Arjun Sharma Mohit Jangra hat-tricks for Services in their game against Assam This was the first instance in Ranji Trophy history where two different bowlers claimed hat-tricks in the same innings Scorecard https://t.co/serZLq3IXRhellip; pic.twitter.com/FxeVcHMK1q
mdash; BCCI Domestic (BCCIdomestic) October 25, 2025असम की पहली पारी 17.2 ओवर में सिर्फ 103 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में सर्विसेज़ की टीम भी 108 रन पर ढेर हो गई। लेकिन इस बार गेंद से धमाल मचाया रियान पराग ने। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए, जो उनके फर्स्ट-क्लास करियर का दूसरा फाइव विकेट हॉल रहा। वहीं उनके साथी गेंदबाज राहुल सिंह ने भी 4 विकेट झटके।
Also Read: LIVE Cricket Scoreदूसरी पारी में असम की हालत फिर खराब रही और टीम 6/3 पर सिमट गई थी, लेकिन किसी तरह संभलते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 56/5 तक पहुंची। मुकाबले के पहले ही दिन हुए दो हैट्रिक और दो पांच विकेट हॉल ने इस मैच को रणजी ट्रॉफी के इतिहास के सबसे यादगार दिनों में शामिल कर दिया है।
You may also like

आंध्र प्रदेश और ओडिशा में मंडरा रहा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का खतरा, अलर्ट जारी, 31 तक स्कूल में छुट्टियां

SSC Delhi Police Constable Vacancy 2025: दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 7565 पदों पर भर्ती, 31 अक्टूबर तक करें आवेदन

जुड़वा बहनों और जुड़वा भाइयों ने आपस में रचाई शादी, बच्चे` पैदा हुआ तो दिखी ये अनोखी चीज

Success Story: ना कॉलेज, ना जॉब... परिवार में महिलाओं पर पाबंदियां, दीपिका ने रूढ़िवादी सोच को दी चुनौती, आज लाखों रुपये की कमाई

बादशाह के 'कोकाइना' गाने पर थिरकीं नम्रता मल्ला, फैंस बोले – 'भोजपुरी की नोरा फतेही'





