
Pathum Nissanka Record: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (ZIM vs SL 1st T20) बुधवार, 03 सितंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान श्रीलंका के स्टार सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका (Pathum Nissanka) टी20 इंटरनेशनल में महान खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 27 वर्षीय पथुम निसांका अपने देश के लिए अब तक 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 30.39 की औसत और 121.65 की स्ट्राइक रेट से 1,854 रन बना चुके हैं। वो श्रीलंका के लिए टी20 फॉर्मेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
यहां से अगर पथुम निसांका जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में 36 रनों की इनिंग खेलते हैं तो वो T20I में अपने 1,890 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ तिलकरत्ने दिलशान को पछाड़ते हुए श्रीलंका के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी दिलशान ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के दौरान 80 मैचों में 1,889 रन बनाए थे।
श्रीलंका के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
कुसल परेरा - 80 टी20 मैचों में 2,080 रन
कुसल मेंडिस - 81 टी20 मैचों में 2,007 रन
तिलकरत्ने दिलशान - 80 मैचों में 1,889 रन
पथुम निसांका - 65 टी20 मैचों में 1,854 रन
दासुन शनाका - 105 टी20 मैचों में 1,511 रन
इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि पथुम निसांका अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में अपने बैट से धमाल मचाते हुए 146 रन बनाते हैं तो वो श्रीलंका के लिए टी20 फॉर्मेट में सिर्फ तीसरे 2,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक श्रीलंका के लिए सिर्फ कुसल परेरा और कुसल मेंडिस ने ही ये कारनामा किया है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका का पूरा स्क्वाड
Also Read: LIVE Cricket Scoreपथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालागे, महेश थीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, दुष्मंथा चमीरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिल मिशारा, दुशन हेमंथा, विशेन हलंबेज, कामिंडु मेंडिस।
You may also like
अगर पार्टी चाही तो 'जन्मभूमि' या 'कर्मभूमि' से लड़ूंगा चुनाव: प्रशांत किशोर
यमुना प्राधिकरण को जीआईएस में मिला विशेष उपलब्धि पुरस्कार
न्यूयॉर्क की सैर पर निकलीं अभिनेत्री आरती सिंह, पति दीपक चौहान के साथ शेयर की तस्वीरें
विपक्ष के नेताओं की भाषा स्तरहीन, संस्कारों का अभाव : योगेंद्र उपाध्याय
गैंगस्टर अरुण गवली जेल से रिहा, हत्या मामले में 17 साल बाद जमानत पर बाहर आया