
Highlight: IPL 2025 के 39वें मुकाबले में Gujarat Titans (GT) ने Eden Gardens Stadium में Kolkata Knight Riders (KKR) को 39 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। कप्तान Shubman Gill (90 रन) और Sai Sudharsan (52 रन) की फिफ्टी के दम पर GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में KKR की टीम Rahane (50 रन) की पारी के बावजूद 159/8 तक ही पहुँच सकी। इस जीत से Gujarat Titans अंकतालिका में पहले पायदान पर बनी रही, जबकि Kolkata Knight Riders सातवें स्थान पर ही टिके रहे।
ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ओपनिंग करने उतरे और शानदार शुरुआत दी। पावरप्ले के 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 45 रन बने।
11वें ओवर में कप्तान शुभमन गिल ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसी ओवर में साई सुदर्शन के साथ उनकी शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई। साई सुदर्शन ने भी 33 गेंदों में अर्धशतक लगाया, लेकिन 52 रन बनाकर आंद्रे रसेल का शिकार बन गए।
शुभमन गिल ने अपनी पारी में 55 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के लगाए। वह 90 रन बनाकर शतक से चूक गए और वैभव अरोड़ा की गेंद पर कैच आउट हुए। आखिरी ओवरों में जोस बटलर ने 41 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली, जबकि शाहरुख खान ने 5 गेंदों में 11 रन जोड़कर स्कोर को 198 रन पर पहुँचाया। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वैभव अरोड़ा, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने 1-1 विकेट लिया।
199 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही। रहमानुल्लाह गुरबाज केवल 1 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। सुनील नरेन ने थोड़ी तेजी दिखाई, लेकिन 17 रन बनाकर राशिद खान के हाथों आउट हो गए। पावरप्ले में टीम ने 2 विकेट पर 45 रन बनाए। इसके बाद वेंकटेश अय्यर (14 रन) और फिर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभालने की कोशिश की। अजिंक्य रहाणे ने 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर के ओवर में स्टंपिंग होकर पवेलियन लौट गए।
आंद्रे रसेल ने 21 रन बनाए लेकिन राशिद खान ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया। फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने 17वें ओवर में रमनदीप सिंह और मोईन अली के विकेट लेकर कोलकाता की मुश्किलें और बढ़ा दीं। आखिरी में अंगकृष रघुवंशी (27 रन नाबाद) और हर्षित राणा (1 रन नाबाद) ने विकेट बचाए, लेकिन टीम 20 ओवर में 159 रन ही बना सकी और मुकाबला 39 रन से हार गई।
गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान ने 2 विकेट, प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट, और मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर तथा ईशांत शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए।
इस शानदार जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने अपने 8वें मैच में 6वीं जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी रही। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स को 8वें मैच में 5वीं हार का सामना करना पड़ा और टीम सातवें पायदान पर ही बनी रही।
You may also like
दोस्त को पार्टी में बुलाकर पिलाई शराब, फिर हथौड़े से फोड डाली खोपडी ι
लिव-इन पार्टनर ने महिला की हत्या की, पुलिस ने मामला दर्ज किया
कॉलेज की लड़की का विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर छाया
मध्य प्रदेश में प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने बच्चों और पति को छोड़ा
1 ही दिन में हनीमून खत्म कर घर लौटा जोडा, घर पहुंचते ही पति के खिलाफ दुल्हन ने दर्ज कराई FIR, यह है वजह ι