Pooja Yadav: 21 वर्षीय पूजा यादव वाराणसी के बाहरी इलाके के एक गांव से आती हैं और भारतीय महिला हॉकी टीम में चुनी जाने वाली पूर्वांचल की पहली महिला खिलाड़ी बन चुकी हैं।पिछले कुछ हफ्तों से वह बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सीनियर नेशनल कैंप में ट्रेनिंग कर रही थीं। अब उन्हें 26 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल किया गया है। यह टीम 26 अप्रैल से 4 मई तक ऑस्ट्रेलिया के पर्थ हॉकी स्टेडियम में होने वाले दौरे पर जाएगी। अपने चयन पर बात करते हुए पूजा ने कहा, "जब मुझे पता चला कि मैं भारतीय टीम में चुनी गई हूं, तो बहुत ही अद्भुत अहसास हुआ। गांव से सभी लोगों के फोन आने लगे। मेरे माता-पिता और भाई-बहन बहुत खुश थे। पहले यह सपना जैसा लगता था, लेकिन अब उन्हें मुझ पर गर्व है।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि मैं पूर्वांचल से पहली महिला खिलाड़ी हूं जो भारतीय टीम तक पहुंची है। मैं चाहती हूं कि मेरे जैसी गांव की लड़कियां भी अपने सपने पूरे करें और उन्हें रोका न जाए। मैं उनके परिवारों से अनुरोध करती हूं कि वे अपनी बेटियों को सहयोग दें, क्योंकि मेहनत और अभ्यास से हम भी ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं और पूर्वांचल से और महिला खिलाड़ियों को आते हुए देख सकते हैं।" मार्च 2025 में पूजा को 65 खिलाड़ियों के मुख्य संभावित समूह में जगह मिली और तभी से वह सीनियर खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर रही हैं। उन्होंने बताया, "सीनियर खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करना बहुत अच्छा अनुभव रहा। उन्हें देखकर और उनके साथ खेलकर मेरे खेल में काफी सुधार आया है। वे सभी बहुत मिलनसार हैं और हमें सिखाने में हमेशा मदद करते हैं।" पूजा ने अपनी रूम पार्टनर नेहा के बारे में भी बात की। पूजा ने बताया कि वह मिडफील्ड की खिलाड़ी हैं और शुरू से सुशीला और नेहा जैसी खिलाड़ियों को फॉलो करती रही हैं। अब उनके साथ मैदान में अभ्यास करना सपना पूरा होने जैसा है। पूजा ने कहा, “नेहा दीदी मेरी रूममेट भी हैं और उन्होंने मुझे खेल ही नहीं, बल्कि खाने-पीने और रणनीतियों को समझने में भी बहुत मदद की है। उनके अनुभव से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है।” पूजा साधारण परिवार से आती हैं और उन्होंने 2022 में उत्तर प्रदेश की जूनियर टीम में जगह बनाई थी। इसके बाद सीनियर राज्य टीम में चुनी गईं। हालांकि वह कभी भारतीय जूनियर टीम में नहीं चुनी गईं, लेकिन 15वीं सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2025 में उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें राष्ट्रीय कैंप तक पहुंचा दिया। पूजा ने अपनी रूम पार्टनर नेहा के बारे में भी बात की। पूजा ने बताया कि वह मिडफील्ड की खिलाड़ी हैं और शुरू से सुशीला और नेहा जैसी खिलाड़ियों को फॉलो करती रही हैं। अब उनके साथ मैदान में अभ्यास करना सपना पूरा होने जैसा है। पूजा ने कहा, “नेहा दीदी मेरी रूममेट भी हैं और उन्होंने मुझे खेल ही नहीं, बल्कि खाने-पीने और रणनीतियों को समझने में भी बहुत मदद की है। उनके अनुभव से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है।” Also Read: Funding To Save Test Cricket Article Source: IANS
You may also like
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के नेता की हत्या पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने ये कहा
चाचा ने भाभी के हाथ से 1 साल की भतीजी को खींच लिया, रास्ते में दो बार किया दुष्कर्म… ⑅
एमआई की नजरें बदला लेने पर, सीएसके ब्लॉकबस्टर मुकाबले में वापसी की कोशिश करेगी (प्रीव्यू)
UK Board 10th Result 2025 OUT: 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित
बांग्लादेश की पाकिस्तान से मुआवज़े और माफ़ी की मांग पर दोनों देशों का मीडिया क्या कह रहा है