Varun Chakaravarthy Could Break Kuldeep Yadav Record: टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में इतिहास रचने का मौका है। वो सिर्फ 5 विकेट दूर हैं भारत के लिए सबसे तेज़ 50 टी20I विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनने से। अभी यह रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम है। पिछले कुछ समय से शानदार रफ्तार से विकेट चटकाते हुए वरुण ने खुद को खतरनाक साबित किया है और अब अगले मैच में नजरें उनके करिश्माई स्पेल पर टिकी होंगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार (8 नवंबर) को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। इस निर्णायक मैच में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती सभी की निगाहों का केंद्र होंगे। आईसीसी टी20I रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज़ वरुण के पास एक बड़ा मौका है भारत की ओर से सबसे तेज़ 50 टी20I विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनने का।
जी हाँ, फिलहाल वरुण चक्रवर्ती ने 28 मैचों में 45 विकेट लिए हैं। अगर वे इस मैच में कम से कम 5 विकेट चटकाने में सफल रहे, तो कुलदीप यादव का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। कुलदीप ने अपना 50वां टी20 इंटरनेशल विकेट 30वें मैच में लिया था, जो अब तक भारत का सबसे तेज़ रिकॉर्ड है।
भारत की ओर से सबसे तेज़ 50 टी20 इंटरनेशल लेने वाले गेंदबाज विकेट:
कुलदीप यादव ndash; 30 मैच अर्शदीप सिंह ndash; 33 मैच रवि बिश्नोई ndash; 33 मैच युजवेंद्र चहल ndash; 34 मैच जसप्रीत बुमराह ndash; 41 मैचवहीं दुनिया में सबसे तेज़ 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बोत्सवाना के ध्रुवकुमार मैसूरिया के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 22 मैच में यह आंकड़ा छू लिया था।
Also Read: LIVE Cricket Scoreअब बात करें वरुण की मौजूदा सीरीज में प्रदर्शन की तो उन्होंने 4 मैचों में 5 विकेट झटके हैं और नाथन एलिस (9 विकेट) के बाद सीरीज के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या गाबा की तेज़ और उछाल भरी पिच पर वरुण चक्रवर्ती अपनी स्पिन का जादू चला पाते हैं और कुलदीप यादव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचते हैं या नहीं।
You may also like

कौन हैं IAS पुलकित गर्ग? चित्रकूट DM बच्चों के साथ लाइन में बैठे, किया दोपहर का भोजन, वीडियो देखा क्या

मणिपुर में सरकार बनाने के लिए भाजपा विधायक एकजुट: एन. बीरेन सिंह

एमबीबीएस छात्रों को मिली एचआईवी-एड्स संक्रमण की जानकारी

कार्यक्रम के दौरान आमजन को समस्या न हो: मुख्य सचिव

पार्षद चुनाव निरस्त कर दूसरे प्रत्याशी को निर्वाचित घोषित करने के आदेश पर रोक




