एशेज़ 2025-26 सीरीज़ से कुछ ही दिन पहले स्टीव स्मिथ न सिर्फ़ रन बना रहे हैं, बल्कि मैदान पर अपनी बेहतरीन फील्डिंग से भी सबका ध्यान खींच रहे हैं। शेफ़ील्ड शील्ड मैच में विक्टोरिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने पहले दिन शानदार बल्लेबाज़ी कर ना सिर्फ रन बनाए बल्कि अगलेही दिन अपनी अद्भुत फील्डिंग से भीसुर्ख़ियों में आ गए।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच के दौरान, स्मिथ ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे 2025 का सबसे बेहतरीन रिफ़्लेक्स कैच कहा जा रहा है। येवाकया तब हुआ जब विक्टोरिया के बल्लेबाज़ फ़र्गस ओनील नाथन लायन की गेंद पर ऑफ़ स्टंप के बाहर एक ज़ोरदार शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे। ओनील के बल्ले का किनारा लगा और कैचविकेटकीपर जोश फ़िलिप के पास से फिसल गया लेकिन पहली स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ ने करिश्मे को अंज़ाम दे दिया।
जब फिलिप के दस्तानों से गेंद निकली तो ऐसालगा मानो गेंद चौके की ओर निकल जाएगी। लेकिन पहली स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ ने बिजली जैसी तेज़ प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पहले गेंद की दिशा गलत पढ़ी, लेकिन तुरंत अपने बाएंहाथ को हवा में उछालते हुए गेंद को कैच कर लिया। स्मिथ का येकैच देखकर ओनील हैरान रह गएऔर स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी कुछ क्षणों के लिए अवाक रह गए।
Steve Smith that is RIDICULOUS #SheffieldShield pic.twitter.com/M87dUvNLCU
mdash; cricket.com.au (@cricketcomau) November 12, 2025कमेंट्री बॉक्स में बैठी कमेंटेटर्स की टीम भी इस कैच से हैरान थी और उन्होंनेकहा, क्या शानदार कैच! येतो अविश्वसनीय रिफ़्लेक्स एक्शन है।rdquo; एक अन्य कमेंटेटर ने कहा, येमैच सचमुच असंभव लगने लगा है, स्टीव स्मिथ तो किसी और ही स्तर पर खेल रहे हैंवो आखिर कर क्या नहीं सकते?rdquo;
Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि येविकेट नाथन लायन की गेंदबाज़ी पर आया, जो विक्टोरिया की दूसरी पारी का पहला झटका साबित हुआ। लायन ने इससे पहले मैच के पहले दिन 82 रन देकर चार विकेट झटके थे, जिससे न्यू साउथ वेल्स को मज़बूत स्थिति हासिल हुई। 35 वर्षीय स्मिथ का ये प्रदर्शन ऐसे समय में आया है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम एशेज़ सीरीज़ से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। उनकी फॉर्म,बल्ले और फील्ड दोनों में टीम के लिए एक बड़ा सकारात्मक संकेत है।
You may also like

दिल्ली में लाल किला बम विस्फोट के पीछे पाकिस्तान का हाथ... मोदी सरकार के इस मंत्री ने किया बड़ा दावा

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जब अंग्रेजी में करने लगे बात... मंच पर विदेशी फिल्ममेकर को बुलाया, बोले- 'जय सियाराम'

'वंदे मातरम' न बोलने वाले लोग सच्चे भारतीय नहीं, सतर्क रहने की जरूरत: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

ईडन गार्डन्स में चला भारतीय कप्तान Shubman Gill का बल्ला, तो कोहली और गावस्कर के ये बड़े रिकॉर्ड हो जाएंगे चकनाचूर

पीएम मोदी ने इमकोंग एल. इमचेन के निधन पर जताया दुख, कहा- नागालैंड में भाजपा को मजबूत करने में दिया योगदान





