
इंग्लैड के कप्तान औऱ युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल ने बुधवार (17 सितंबर) को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में पहले टी-20 इंटनरेशनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बना दिया। इस मुकाबले में टॉस के साथ ही वह इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा कप्तान बन गए।
बेथेल ने इस मुकाबले में 21 साल 329 दिन में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी की है। इस लिस्ट में उन्होंने मोंटी बोडेन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1888-89 के टेस्ट दौरे पर केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 23 साल 144 दिन की उम्र में इंग्लैंड की कप्तानी की थी।
हालांकि इस मुकाबले में बेथेल कुछ खास नहीं कर पाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए उन्होंने 16 गेंदों में 24 रन बनाए और गेंदबाजी करने वह उतरे नहीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, सैम करन, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, आदिल राशिद, ल्यूक वुड।
आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): रॉस अडायर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैम्पर, बैरी मैक्कार्थी, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज़, क्रेग यंग।
You may also like
शिवपुरी : करवा सजाओ प्रतियोगिता में नंदिनी शाक्य ने किया पहला स्थान
राजगढ़ः आईपीएल ट्रायल के लिए पूणे जाएंगे गजेन्द्र
Chief Election Commissioner Press Conference : वोटर लिस्ट में जुड़वाने को लेकर चुनाव आयुक्त ने दी जानकारी, SIR की आलोचना करने वालों को भी दिया जवाब
कबाड़ी से 500 रु में कुर्सी` खरीदी` और 16 लाख रुपए कमा लिए: जानिए कैसे एक महिला ने कर दिया ये कमाल
50 ओवर में ठोके 564 रन, फिर 477 के बड़े अंतर से जीत, एबीडी ने ठोका दोहरा शतक