श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (27 अप्रैल) कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
देखें लाइव स्कोर
बता दें बारिश औऱ मैदान गिला होने के कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं सका, जिसके बारी द ओवरों की संख्या को घटाकर 39 ओवर प्रति पारी कर दिया गया।
श्रीलंका के लिए ओपनिंग बैटर हसिनी परेरा ने 30 रन, कविशा दिलहारी ने 25 रन औऱ अनुष्का संजीवनी ने 22 रन की पारी खेली। टीम की 5 बैटर दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी, जिसके चलते श्रीलंका 38.1 ओवर में 147 रनों पर ऑलआउट हो गई।
भारत के लिए स्नेह राणा ने 3 विकेट, दीप्ति शर्मा और नल्लापुरेड्डी चरणी ने 2-2 विकेट, वहीं अरुंधति रेड्डी ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
टीमें:
श्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन): चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हंसिमा करुणारत्ने, पिउमी बदलगे, अचिनी कुलसुरिया, इनोका राणावीरा, मल्की मदारा
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरानी
You may also like
मुख्यमंत्री साय आज राजस्थान दौरे पर, बालाजी मंदिर में करेंगे पूजा
बारिश से छत्तीसगढ़ में लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत
आचार्य चाणक्य की नीतियों से सीखें कुत्ते के गुण
Canada Election: मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी ने कनाडा चुनावों में बढ़ाई निर्णायक बढ़त, ट्रंप के बयानों से बदला राजनीतिक समीकरण
job news 2025: ग्रुप सी के पदों पर निकली हैं भर्ती, अगले महीने की इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन