अगली ख़बर
Newszop

क्या PSL का भी बॉयकॉट करने वाले हैं राशिद खान, अपनी सोशल मीडिया बायो से हटाया 'लाहौर कलंदर्स' का नाम

Send Push
image

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रिश्ते लगातार बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं।हाल के हफ़्तों में दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है औरबॉर्डर पार भारी लड़ाई में कई लोग मारे गए हैं।अफगानिस्तान के कप्तानराशिद खानने हाल ही में पाकिस्तान द्वाराकी गई एयर स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है। इस एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान केतीन स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों की मौत भी हो गई जबकि आम जनजीवन का भी भारी नुकसान हुआ है।

राशिद ने इस घटनापर गहरी नाराज़गी जताई है। उन्होंने इसे एक बिल्कुल गलत और अमानवीय हमलाrdquo; बताया। इसके बादराशिद खान ने अपने X बायो से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स का नाम भी हटा दिया और अपने इस एक्शन से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एक कड़ा मैसेज दिया है। कुछ घंटे पहले तक, उन्होंने चार टीमों को टैग किया था जिसमेंअफगानिस्तान नेशनल टीम, इंडियन प्रीमियर लीग की गुजरात टाइटंस, बिग बैश लीग की एडिलेड स्ट्राइकर्स और पाकिस्तान सुपर लीग की लाहौरकलंदर्स थीं।

अब, सिर्फ पहली तीन ही बची हैं। राशिद के इस एक्शन को ये संकेत माना जा रहा है कि अब वो पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।येअफगानिस्तान सरकार के पाकिस्तानी टीम पर 48 घंटे के सीजफायर को तोड़ने और पक्तिका प्रांत में एयरस्ट्राइक करने का आरोप लगाने के तुरंत बाद हुआ है।इस घटना के जवाब में, ACB ने पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाते हुए पाकिस्तान में होने वाली आने वाली ट्राई-सीरीज़ से नाम वापस ले लिया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस घटना परराशिद खानने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,पाकिस्तान के हालिया हवाई हमलों में मासूम लोगों की मौत की खबर सुनकर मेरा दिल टूट गया है। इस दुखद घटना में महिलाएं, बच्चे और वो युवा क्रिकेटर मारे गए, जो एक दिन देश का नाम रोशन करना चाहते थे। घर, स्कूल, खेल मैदान जैसे आम लोगों की जगहों को निशाना बनाना पूरी तरह से गलत है। येअमानवीय और गैर-कानूनी है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मैं अपने देश के लोगों के साथ हूं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें