विराट कोहली और रजत पाटीदार की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों के बाद जितेश शर्मा की तेजतर्रार बैटिंग ने RCB को 221 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में हार्दिक-तिलक की पारी के बावजूद मुंबई 209 तक ही पहुंच सकी। क्रुणाल पंड्या के 4 विकेट ने किया मैच का रुख तय। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर 2015 के बाद पहली बार मुंबई को उसी के मैदान पर शिकस्त दी। इस जीत के साथ RCB ने पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली, वहीं मुंबई की यह पांच मैचों में चौथी हार रही और टीम फिलहाल 8वें स्थान पर बनी हुई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की शुरुआत बेहद मजबूत रही। विराट कोहली और रजत पाटीदार ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को तेज शुरुआत दिलाई। विराट ने 42 गेंदों में 67 रन बनाए, वहीं पाटीदार ने सिर्फ 32 गेंदों में 64 रन ठोके। इन दोनों के आउट होने के बाद अंत में जितेश शर्मा ने 19 गेंदों में 40 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को 221/5 तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत तेज रही, लेकिन जल्दी-जल्दी विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई। रोहित शर्मा और रिकेलटन ने कुछ चौके जरूर लगाए लेकिन दोनों 17-17 रन पर आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा (56 रन) और कप्तान हार्दिक पांड्या (42 रन) ने उम्मीद जगाई और तेजी से रन बनाए। हार्दिक ने हेजलवुड के ओवर में 22 रन बटोरे और क्रुणाल पंड्या को लगातार दो छक्के भी मारे, लेकिन जोश हेजलवुड ने 18वें ओवर में पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेज दिया। फिर जैसे ही हार्दिक आउट हुए, मैच का पासा पलट गया। आखिरी ओवर में क्रुणाल ने मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर और नमन धीर को आउट कर मुंबई की रही-सही उम्मीदें भी तोड़ दीं। मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 209/9 रन ही बना सकी और मुकाबला 12 रन से हार गई। RCB की ओर से क्रुणाल पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 45 रन देकर 4 अहम विकेट चटकाए, जिसमें अंतिम ओवर में तीन विकेट शामिल थे। यश दयाल और हेजलवुड को भी 2-2 विकेट मिले, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट लिया।
You may also like
किसानों के लिए तोरई की खेती: कम लागत में अधिक लाभ
नहाने के पानी में रोज एक चम्मच नमक मिलाने से जो होगा, जानकर हैरान रह जाएंगे आप ⁃⁃
आंध्र प्रदेश में शराब की नई नीति: 99 रुपये में मिलेगी हर ब्रांड की बोतल
बागपत में बाइक सवार दम्पत्ति पर हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
Chanakya Niti: चरित्रहीन महिलाओं में होती है ये खास गुण.. पहली बार में देखकर ऐसे करें पहचान ⁃⁃