अगली ख़बर
Newszop

मोहम्मद हारिस का ब्रेन फेड बना पाकिस्तान के लिए मुसीबत, अंपायर ने मैच के बीच में काट लिया रन; देखिए VIDEO

Send Push
image

एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच करो-मरो जैसे मैच में एक अजीब वाकया देखने को मिला। पाकिस्तान की पारी के बीच मोहम्मद हारिस की एक छोटी सी लापरवाही टीम पर भारी पड़ गई। अंपायर के इशारे पर स्कोरबोर्ड से एक रन घटा दिया गया, जिसने सबको चौंका दिया।

गुरुवार (25 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान की पारी के दौरान मोहम्मद हारिस की एक अजीब गलती चर्चा का विषय बन गई।

दरअसल, 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर सलमान अली आगा ने गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला। एक रन आसानी से बन गया और मिसफील्ड के चलते दोनों बल्लेबाज़ दूसरा रन लेने भी निकल पड़े। रन पूरा भी हो गया, लेकिन इसी दौरान गलती हुई। मोहम्मद हारिस ने पहला रन दौड़ते हुए बैट क्रीज़ पर जमीन पर लगाया ही नहीं और शॉर्ट रन ले लिया। वह कप्zwj;तान सलमान को दूसरे रन का इशारा करने में इतने मशगूल थे कि बैट क्रीज़ से दूर ही रह गए।

VIDEO:

pic.twitter.com/qUJERYyIDZ

agent47 (SrxjxnS56208) September 25, 2025

यही वजह रही कि ड्रिंक ब्रेक के बाद जब खेल फिर शुरू हुआ तो अंपायरों ने तुरंत जानकारी दी और पाकिस्तान के स्कोरबोर्ड से एक रन घटा दिया गया। उस वक्त स्कोर 47/4 दिख रहा था, लेकिन अपडेट के बाद यह 46/4 हो गया।

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पावरप्ले में सिर्फ 27 रन ही जुड़े। फखर जमान (13), सईम अयूब (0), और साहिबजादा फरहान (4) जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए।

मोहम्मद हारिस ने 23 गेंद पर 31 रन बनाए, लेकिन तेज़ रन बनाने की कोशिश में 18वें ओवर में आउट हो गए। वहीं, नवाज ने 25 और शाहीन अफरीदी ने 19 रन जोड़े। अंत में फहीम अशरफ के 8 गेंद में नाबाद 12 रन और हारिस रऊफ 3 गेंद में नाबाद 3 रहते हुए टीम का स्कोर काफी मुश्किल से 135 रन तक पहुंचा।

बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए। उनके अलावा रिशद हुसैन और मेहदी हसन ने 2-2 विकेट झटके, जबकि मुस्तफिजुर रहमान को 1 विकेट मिला।

प्लेइंग इलेवन इस मैच के लिए बांग्लादेश: सैफ हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हिरदॉय, शमीम हुसैन, जेकर अली (कप्तान और विकेटकीपर), नुरुल हसन, रिशद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

Also Read: LIVE Cricket Score

पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें