भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला गया मैच बेहद यादगार रहा। रोहित ने अपने बल्ले के साथ-साथ फील्डिंग में भी बड़ी उपलब्धि हासिल की। रोहित शर्मा ने शनिवार को दो कैच पकड़े। रोहित ने मिचेल ओवेन और नाथन एलिस के कैच पकड़े। नाथन एलिस का कैच रोहित के वनडे करियर का 100वां कैच था। वनडे क्रिकेट में 100 कैच पकड़ने वाले वह सातवें भारतीय खिलाड़ी बन गए। रोहित ने ये उपलब्धि अपने 276वें मैच में हासिल की।
रोहित से पहले विराट कोहली (305 मैच में 164 कैच), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 मैच में 156 कैच), सचिन तेंदुलकर (456 मैच में 140 कैच), राहुल द्रविड़ (344 मैच में 124 कैच), सुरेश रैना (226 मैच में 102 कैच), और सौरव गांगुली (311 मैच में 100 कैच) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने सिडनी मैच में 125 गेंद पर 3 छक्के और 13 चौके लगाते हुए 121 रन की पारी खेली। रोहित का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह 50वां शतक (तीनों फॉर्मेट मिलाकर) था। वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले भारत के तीसरे और ओवरऑल 10वें बल्लेबाज हैं।
रोहित से पहले विराट कोहली (305 मैच में 164 कैच), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 मैच में 156 कैच), सचिन तेंदुलकर (456 मैच में 140 कैच), राहुल द्रविड़ (344 मैच में 124 कैच), सुरेश रैना (226 मैच में 102 कैच), और सौरव गांगुली (311 मैच में 100 कैच) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreरोहित शर्मा और विराट कोहली का संभवत: ये आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा था। इस दौरे का दोनों ही दिग्गजों ने यादगार समापन किया।
Article Source: IANSYou may also like

रेप के बाद सुसाइड करने वाली डॉक्टर के भाई का सनसनीखेज खुलासा, कहा- झूठी रिपोर्ट बनाने…!..

अंडरगारमेंट में छिपा रखा था 1 किलो सोना!ग्रीन चैनल पर पकड़ी गई 'शातिर' महिला, अधिकारी भी हैरान!..

अब जाने भी दो यारों... सतीश शाह को हार्ट डिसीज के बाद किडनी ट्रांसप्लांट नहीं किया सूट, राकेश बेदी का खुलासा

बेटी के रेपिस्ट का प्राइवेट पार्ट काट पिता ने की आत्महत्या; बोला- 'अब सुकून मिला'!..

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में पार्टी के दौरान गोलीबारी, 2 की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल





