
Tabraiz Shamsi All Time T20I XI: साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज़ तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने अपनी ऑल-टाइम टी20 इंटरनेशनल इलेवन का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इस टीम में उन्होंने तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है, लेकिन यहां हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम शामिल नहीं है। ये हैरान करने वाला है क्योंकि रोहित ही टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए 159 मैचों में 5 सेंचुरी और 32 हाफ सेंचुरी जड़कर 4,231 रन बनाए हैं।
तबरेज शम्सी ने अपनी ऑल-टाइम टी20 इलेवन में ओपनर के तौर पर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ क्रिस गेल और साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक क्विंटन डी कॉक को चुना है। बता दें कि क्रिस गेल टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं, उन्होंने दुनियाभर में टी20 क्रिकेट खेला और14,562 रन बनाते हुए ये कारनामा किया है।
बात करें अगर क्विंटन डी कॉक की तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाए और 92 मैचों में 2,564 रन बनाए।
इसके बाद तबरेज शम्सी ने अपनी टीम में नंबर-3 की पॉजिशन के लिए भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को चुना और नंबर-4 और नंबर-5 के लिए एबी डी विलियर्स और फाफ डु प्लेसिस को जगह दी है। गौरतलब है कि तबरेज की टी20 टीम के कैप्टन भारत के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिनकी लीडरशीप में टीम इंडिया ने साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीता।
बात करें अगर इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी की टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण की तो यहां उन्होंने आंद्रे रसेल, राशिद खान, इमरान ताहिर, जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गजों को शामिल किया है। इस बॉलिंग अटैक के साथ तबरेज शम्सी की टीम में दो क्वालिटी स्पिनर, दो दिग्गज तेज गेंदबाज़, और ऐसा कैरेबियाई ऑलराउंडर शामिल हैं जो कि अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से भी तबाही मचाने को जाना जाता है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreतबरेज शम्सी की ऑल-टाइम टी20 इलेवन: क्रिस गेल, क्विंटन डी कॉक, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, फाफ डु प्लेसिस, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, राशिद खान, इमरान ताहिर, जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क।
You may also like
कुली: राजिनीकांत की फिल्म ने 300 करोड़ के करीब पहुंचा
मोगरा में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक संपन्न
धमतरी : रानी सती मंदिर में आयोजित मंगलपाठ में उमड़े श्रद्धालु
धमतरी में किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष आलोक ठाकुर का हुआ स्वागत
धमतरी : भंगाराव माई दरबार में दोषी देवी-देवताओं को मिलती है सजा, यात्रा में जीवंत है न्याय की परंपरा