अगली ख़बर
Newszop

Jasprit Bumrah के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं Yuzvendra Chahal का सबसे बड़ा T20I रिकॉर्ड

Send Push
image

Jasprit Bumrah Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का एक बड़ा टी20I रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह अगर पाकिस्तान के 3 विकेट चटकाते हैं, तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 97 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ वो युजवेंद्र चहल को पछाड़ते हुए देश के तीसरे सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। जान लें कि फिलहाल जसप्रीत बुमराह के नाम 74 टी20I में 94 विकेट दर्ज हैं, वहीं युजवेंद्र चहल ने 80 टी20I मैंचों में 96 विकेट झटके हैं।

ये भी जान लीजिए कि भारत के लिए टी20I में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड 26 वर्षीय अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज है जिन्होंने सिर्फ 65 मैचों में 101 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं, ये भी बता दें कि अर्शदीप देश के लिए टी20I में एकलौते 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।

टी20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर

अर्शदीप सिंह - 65 मैचों में 101 विकेट

हार्दिक पांड्या - 120 मैचों में 98 विकेट

युजवेंद्र चहल - 80 मैचों में 96 विकेट

जसप्रीत बुमराह - 74 मैचों में 94 विकेट

भुवनेश्वर कुमार - 87 मैचों में 90 विकेट

बात करें टी20 एशिया कप 2025 में जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की तो वो टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास रंग में नज़र नहीं आए हैं। आलम ये है कि उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 5 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो युजवेंद्र चहल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत का पूरा स्क्वाड: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें