राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा उंगली में चोट के चलते आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार (1 मई) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
31 वर्षीय संदीप को यह चोट गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान लगी थी, जब उन्होंने अपनी ही गेंदबाजी पर शुभमन गिल का शॉट रोकने की कोशिश की थी। इसके बाद टीम के फिजियो ने तुरंत उनका उपचार दिया और फिर संदीप ने अपने कोटे की बाकी आठ गेंद डाली।
संदीप ने इस सीजन 10 मैच में 9.89 की इकॉनमी से 9 विकेट लिए थे। गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में उनकी जगह आकाश मधवाल को मौका मिला था। रॉयल्स टीम मैनजमेंट ने जानकारी दी है कि जल्द ही संदीप के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया जाएगा।
गौरतलब है कि मुंबई के खिलाफ हुए मुकाबले में राजस्थान को 100 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
You may also like
कर्नाटक में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता की हत्या पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप
जन अभियान के माध्यम से 'नक्शा' कार्यक्रम का लाभ जन-जन तक पहुंचाना उद्देश्यः शिवराज
रिश्वत के वायरल वीडियो के मामले में मानसरोवर थाने का एएसआई सस्पेंड
पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद कट्टे में छिपाई लाश
जिला के विकास को सभी विभाग समन्वय के साथ करें काम : डी सी