Australia Women vs England Women Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 23वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बुधवार, 22 अक्टूबर को होलकर स्टेडियम, इंदौर में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 03:00 PM बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है कि इन दोनों ही टीमों के बीच आखिरी ODI मुकाबला साल 2025 में ही वुमेंस एशेज के दौरान खेला गया था जहां ऑस्ट्रेलिया ने होबार्ट के मैदान पर 309 रनों का लक्ष्य बचाते हुए इंग्लैंड को 86 रनों से धूल चटाई थी। इतना ही नहीं, ये भी जान लें कि इस वनडे सीरीज के सभी तीन मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने ही जीते थे।
AU-W vs EN-W ICC Women's World Cup 2025: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - बुधवार, 22 अक्टूबर 2025
समय - 03:00 PM IST
वेन्यू - होलकर स्टेडियम, इंदौर
Holkar Cricket Stadium, Indore Pitch Report
आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 23वां मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक 10 ODI मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 07 रन डिफेंड और 03 रन चेज़ करने वाली टीमों ने जीते। जान लें कि यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 316 रन रहा है।
ये भी बता दें कि इंदौर के मैदान पर आखिरी ODI मुकाबले में इंग्लिश वुमेंस टीम ने 289 रनों का टारगेट डिफेंड करते हुए भारत के खिलाफ 4 रनों से जीत हासिल की थी। ये एक हाई स्कोरिंग गेम था जिसमें 100 ओवर के खेल में 572 रन बने और 14 विकेट गिरे।
AU-W vs EN-W ODI Head To Head Record
कुल - 162
ऑस्ट्रेलिया - 92
इंग्लैंड - 65
बेनतीजा - 03
टाई - 02
AU-W vs EN-W ICC Women's World Cup 2025: Where to Watch?
आईसीसी वुमेंस ODI वर्ल्ड कप 2025 के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। इसके अलावा आप OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर भी ये मुकाबले इन्जॉय कर सकते हो।
AU-W vs EN-W ICC Women's World Cup 2025: Player to Watch Out For
ऑस्ट्रेलिया की टीम से एश गार्डनर, एन्नाबेल सदरलैंड और बेथ मूनी स्टार प्लेयर हो सकती हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। बात करें अगर इंग्लैंड टीम की तो नेट साइवर ब्रंट, हीथर नाइट और सोफी एक्लेस्टोन अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकती हैं।
Australia Women vs England Women Probable Playing XI
Australia Women Probable Playing XI: फोएबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एन्नाबेल सदरलैंड, एश गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), सोफी मोलिनेक्स/जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट।
England Women Probable Playing XI: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिसा कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल।
Australia Women vs England Women Today's Match Prediction
आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के 23वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत हासिल करने के लिए फेवरेट रहेगी।
AU-W vs EN-W Match Prediction, AU-W vs EN-W Pitch Report, AU-W vs EN-W Predicted XIs, ICC Women's World Cup 2025, Today's Match AU-W vs EN-W AU-W vs EN-W Prediction, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, Australia Women vs England Women
Also Read: LIVE Cricket ScoreDisclaimer: यह आर्टिकल लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।
You may also like
महिला विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने डीएलएस नियम के तहत पाकिस्तान को 150 रन से हराया
पीकेएल-12: कप्तान विश्वास की धमक, बंगाल वारियर्स ने थलाइवाज को 44-43 से हराया
पीवीएल 2025: कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने अहमदाबाद डिफेंडर्स को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट को विदाई दी
जनता की आवाज का शायर: अदम गोंडवी और 'चमारों की गली' का विद्रोह
हिंदू-मुस्लिम एकता ही देश की असली ताकत है : एसटी हसन