Next Story
Newszop

Asia Cup 2025: बांग्लादेश के हाथों 7 विकेट से हारकर, टूर्नामेंट से बाहर हुई हांगकांग

Send Push
Bangladesh vs Hong Kong (Image Credit- Twitter X)

जारी एशिया कप 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से हराकर, हांगकांग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। गौरतलब है कि जारी टूर्नामेंट का तीसरा मैच आज 11 सितंबर को दोनों टीमों के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग ने 144 रनों का लक्ष्य, बांग्लादेश के सामने जीत के लिए रखा, जिसे बांग्लादेश ने 17.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। बता दें कि यह हांगकांग की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है।

इससे पहले उसे अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भी 94 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं, हांककांग के खिलाफ बांग्लादेशी विकेटकीपर बलल्लेबाज लिटन दास ने कप्तानी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 6 चौके व 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए।

बांग्लादेश बनाम हांगकांग, एशिया कप के तीसरे मैच का हाल

मुकाबले के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 143 रन बनाए। टीम के लिए निजाकत खान ने 42 रनों की बेस्ट पारी खेली, तो जीशान अली ने 30 व कप्तान यासिम मुर्तजा ने 28 रनों का योगदान दिया।

दूसरी ओर, बांग्लादेश क्रिकेट टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो तस्कीन अहमद, तंजिम हसन साकिब व रिशाद हुसैन को दो-दो विकेट मिले।

इसके बाद, जब बांग्लादेश हांगकांग से मिले 144 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो टीम ने इस टारगेट को 17.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमाॅन ने 19 रन, तो तंजित हसन ने 14 रन बनाए।

हालांकि, इसके बाद मिडिल ऑर्डर में लिटन दास ने 59 और तौहीद हृदौय ने 35* रनों की कमाल की पारी खेली, और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मुकाबले में हांगकांग की ओर से अतीक इकबाल को 2 व आयुष शुक्ला को 1 विकेट मिला।

Loving Newspoint? Download the app now