Next Story
Newszop

ICC टूर्नामेंट्स में अब नहीं होगा India vs Pakistan मैच..! BCCI ने लिया बड़ा फैसला

Send Push
IND vs PAK (Photo Source: Getty Images)

जम्मू-कश्मीर के पहलागाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा भारत देश गुस्से में हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अब और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं। इस बीच, अटकलें तेजी से शुरू हो गई हैं कि अब भारत और पाकिस्तान को आईसीसी और एशियाई टूर्नामेंट्स के एक ही ग्रुप में नहीं रखा जाएगा। कुछ रिपोर्टों ने दावा किया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC को पत्र लिखा है, ताकि भारत और पाकिस्तान को भविष्य के टूर्नामेंट्स (जैसे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) में एक ही ग्रुप में न रखा जाए।

हालांकि, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ कर दिया है कि बोर्ड सरकार का आदेश मानेगा और फिलहाल आईसीसी और एसीसी इवेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।

राजीव शुक्ला ने कही यह बात

राजीव शुक्ला ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा, “हम पीड़ितों के साथ हैं और हम इसकी निंदा करते हैं। हमारी सरकार जो भी कहेगी, हम करेंगे। हम सरकार के रुख के कारण पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं। और हम आगे भी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे। लेकिन जब आईसीसी इवेंट की बात आती है तो हम आईसीसी की भागीदारी के कारण खेलते हैं। आईसीसी भी जानता है कि जो कुछ भी हो रहा है, वे उसके साथ करेंगे,”

महिला वर्ल्ड कप सितंबर-अक्टूबर में भारत में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने इसके लिए क्वालीफाई कर लिया है और पहले के समझौतों के अनुसार, वह अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा। उससे पहले मेन्स का एशिया कप है, जिसका मेजबान भारत है। वह टूर्नामेंट भी न्यूट्रल वेन्यू पर ही आयोजित किया जाएगा।

बता दें, पिछले एक दशक से भारत और पाकिस्तान केवल ICC टूर्नामेंट्स में ही एक दूसरे के साथ खेलते रहे हैं। पिछली बार दोनों टीमों ने 2012-13 में आपस में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी। भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबलों में दुनिया के किसी भी हिस्से में हमेशा भारी भीड़ उमड़ती है। लगभग हमेशा दोनों टीमों को अधिकतम लोगों का ध्यान खींचने के लिए दोनों को एक ही ग्रुप में एक साथ रखा जाता है।

Loving Newspoint? Download the app now