इस समय का बुखार फैन्स पर चढ़ा हुआ है, लेकिन इस बीच टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। जिसे पढ़कर आप एक बार के लिए हैरान हो जाएंगे, इस बड़ी खबर के तहत जल्द ही टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे और ये बदलाव कोचिंग स्टाफ से जोड़े होंगे।
टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ पूरी तरह बदलने जा रहा है!टीम इंडिया को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीम की जमकर आलोचना हुई थी। इन दोनों टेस्ट सीरीजों में हार के चलते अब बीसीसीआई बड़ा कदम उठाने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई ने अभिषेक नायर को बैटिंग कोच के पद से हटा दिया है। वह 8 महीने पहले टीम इंडिया से जुड़े थे, लेकिन उनके अंडर भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। बीसीसीआई नए बैटिंग कोच की तलाश में नहीं है क्योंकि सितांशु कोटक पहले ही टीम से जुड़े हुए हैं।
वहीं फील्डिंग कोच टी दिलीप और स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई भी अब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है कि साउथ अफ्रीकी ट्रेनर एड्रियन ले रॉक्स को भारत का नया स्ट्रेंथ कंडीशनिंग कोच बनाया जा सकता है। वह मौजूदा समय में आईपीएल में पंजाब किंग्स से जुड़े हुए हैं।
अभिषेक नायर हैं कोच गौतम गंभीर के खासजब गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने थे, तो वो अपने पसंद के लोगों की कोचिंग स्टाफ में एंट्री करवा रहे थे। Assistant Coach के तौर पर उन्होंने अभिषेक नायर की एंट्री करवाई थी, नायर के साथ गंभीर KKR में काम कर चुके हैं और वो उनके खास हैं। साथ ही गंभीर गेंदबाजी कोच के तौर पर विनय कुमार को टीम इंडिया में शामिल करना चाहते थे, लेकिन BCCI इस पर राजी नहीं हुई थी और फिर मोर्ने मोर्केल को गेंदबाजी कोच बनाया गया था वो भी गंभीर के साथ LSG टीम में काम कर चुके हैं। ऐसे में देखना होगा की अब कोचिंग स्टाफ में किन पूर्व खिलाड़ियों की एंट्री होती है और क्या वो पूर्व खिलाड़ी फिर से गंभीर के खास होंगे या नहीं।
IPL खत्म होने के बाद कौनसी सीरीज खेलेगी टीम इंडिया?IPL 2025 में के सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से खेल रहे हैं, वहीं इस लीग का फाइनल मई महीने के अंत में खेला जाएगा। उसके बाद भारतीय टीम जून महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेलेगी जाएगी और उससे बाद टीम इंडिया अगस्त महीने में बांग्लादेश का दौरा भी करेगी। लेकिन सभी की नजर टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर रहने वाली है।
You may also like
सीलमपुर की 'लेडी डॉन' जिकरा का खौफनाक राज़! क्या सच में कुनाल की मौत की मास्टरमाइंड वही है?
21 अप्रैल 2025 का पंचांग: सोमवार का शुभ-अशुभ समय
वक़्फ़ क़ानून: सरकार का अहम प्रावधानों को लागू न करने का कोर्ट से वादा क्या कोई रणनीति है?
UK Board Result 2025 Declared: Check Class 10 & 12 Scores Now at ubse.uk.gov.in
आरआर बनाम एलएसजी: राजस्थान रॉयल्स को जीत की जरूरत..! लखनऊ सुपर जायंट्स की चुनौती आज