फैन्स के बीच ऋषभ पंत का क्रेज कमाल है, जो मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह देखने को मिलता है। इस बीच पंत से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें इस खिलाड़ी को एक क्यूट फैन के साथ में स्पॉट किया गया है और उस दौरान दोनों के बीच मजेदार बातचीत हुई है।
ऋषभ पंत का ये वीडियो आपका दिन बना देगासोशल मीडिया पर इस समय ऋषभ पंत का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो में पंत अपने एक छोटू क्यूट फैन के साथ नजर आ रहे हैं। साथ ही ऋषभ ने इस बच्चे के साथ तस्वीर क्लिक करवाने के अलावा ऑटोग्राफ भी दिया, वहीं बच्चे से पूछा गया था कि आपको पंत से क्या चाहिए। तो इस पर बच्चे ने बोला था पिज्जा, तो पंत खुद इस बच्चे के पास पिज्जा लेकर पहुंचे और काफी देर तक उससे बात की। अब फैन्स को पंत का जेस्चर काफी ज्यादा पसंद आ रहा है, ऐसे में सोशल मीडिया पर हर कोई इस खिलाड़ी की तारीफ करने में लगा है।
आपको भी काफी पसंद आएगा ऋषभ पंत का ये वीडियोऋषभ पंत की टीम में शामिल हुआ प्रमुख तेज गेंदबाजRishabh Pant meets one of his young fans at the team's hotel. 🥹❤️ pic.twitter.com/Z93qrGEDUK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 17, 2025
वहीं IPL 2025 के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ी राहत मिली है, जहां इस टीम के साथ उनका प्रमुख तेज गेंदबाज जुड़ गया है। जी हां, पूरी तरह फिट होकर LSG टीम के साथ जुड़ गए हैं, जिसका वीडियो टीम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था और अब देखना होगा की इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहता है। वैसे मयंक ने आईपीएल के दम पर ही टीम इंडिया में एंट्री ली थी।
मयंक यादव को लेकर ये वीडियो शेयर किया गया था
View this post on Instagram
* टीम का अभी तक मिला-जुला रहा है IPL 2025 में प्रदर्शन।
*टीम ने लीग में अभी तक 7 मैचों में से 4 में जीत और तीन में किया है हार का सामना।
*जिसके बाद LSG टीम 8 अंकों के साथ अंक तालिका के 5वें स्थान पर मौजूद है।
*वहीं अब LSG टीम अपना अगला मैच 19 अप्रैल को RR के खिलाफ खेलेगी।
You may also like
WATCH: यूट्यूब शो पर पैनलिस्ट ने जैसे ही लिया धोनी का नाम, अश्विन ने तुरंत करा दिया चुप
भाषा के प्रति नफरत अनुचित, गुड गवर्नेंस वही जो संविधान के अनुसार चले : मायावती
Akshay Kumar's 'Kesari Chapter-2' Opens to Slow Start at Box Office
Kajal Aggarwal ने बेटे के तीसरे जन्मदिन पर साझा की भावुक पोस्ट
Daytime Heat, Nighttime Chill: Jharkhand Sees Unusual April Weather Pattern