कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्पिनर सुनील नारायण मैच में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन मुकाबले के दौरान रिंकू सिंह को कैरेबियन गेंदबाज के ऊपर चिल्लाते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि सुनील नारायण ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में भी गेंद से अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। हालांकि, इस स्पिनर को कोई विकेट नहीं मिला। लेकिन वह किफायती रहे हैं और उन्होंने कसी हुई लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की। वहीं जीटी पारी के 10वें ओवर में रिंकू सिंह उन पर चिल्लाते हुए नजर आए।
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के इस स्पिनर ने अपनी गेंद पर लचर फील्डिंग दिखाई। 10वें ओवर की चौथी गेंद पर सुनील नारायण ने शुभमन गिल को गेंद फेंकी और बल्लेबाज मिडविकेट में गेंद को खेलकर दो रन के लिए गए। नारायण गेंद का पीछा करने के लिए कुछ दूर गए, लेकिन फिर अचानक से रुक गए और फिर रिंकू सिंह ने गेंद को फील्ड कर वापस नॉन-स्ट्राइकर एंड पर फेंका।
जब रिंकू सिंह ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर गेंद फेंका, तो वह सुनील नारायण के प्रयास से बेहद नाखुश थे। उन्होंने स्पिन गेंदबाज को एक नजर देखा और फिर वापस फील्डिंग के लिए चले गए।
यहां देखें वायरल वीडियो
बात करें मुकाबले की तो गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए। शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेली और 90 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं साई सुदर्शन ने सीजन का अपना पांचवां अर्धशतक बनाया और 52 रनों की पारी खेली। जोस बटलर ने नाबाद 41 रन बनाए।
You may also like
CMF Buds 2a, Buds 2, and Buds 2 Plus Launched in India with Up to 14-Hour Battery Life
29 अप्रैल से अचानक ग्रहों में होंगे बड़े परिवर्तन, कारोबारियों को होगा बम्फर धन लाभ, मिलेगा सबकुछ
अरे वाह इस देश में चलते हैं श्री राम के नोट. हिन्दू हो तो जरूर पढ़ें इसे ⤙
₹4,42,82,83,60,000... अंबानी पर पैसों की बारिश! कितनी पहुंच गई रिलायंस के चेयरमैन की नेटवर्थ
101 टीमें, 404 स्थानों पर दबिश और 182 बदमाश गिरफ्तार... राजस्थान के इस जिले में सबसे बड़ी पुलिस कार्यवाही