Next Story
Newszop

सालों से Apple के फोन चलाने वाले भी नहीं बता पाएंगे iPhone में 'i' का क्या मतलब है? केवल एक नहीं कई है मतलब

Send Push
आइफोन ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचा रखा है। क्या आप भी आईफोन का इस्तेमाल करते हैं? तो आपको शायद iPhone में 'i' का क्या मतलब है यह पता होगा। क्योंकि कई एप्पल यूजर्स जो सालों से इन फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें भी इसके बारे में जानकारी नहीं है। अगर आप भी इस रहस्य को जानना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। iPhone में 'i' का मतलब क्या है?आइफोन लोगों के लिए ब्रांड सिंबल बन चुके हैं। लाख रुपये क़ीमत होने के बाद भी iPhone की डिमांड हमेशा हाई रहती है। साल 1998 में जब एप्पल ने iMac लॉन्च किया था, तभी से अपने प्रोडक्ट के नाम में i लगाना शुरू किया था। इसके बाद जब साल 2007 में आईफोन लॉन्च किए गए तब भी i का इस्तेमाल किया गया। Apple के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स ने iMac की लॉन्चिंग के समय कहा था कि 'i' के एक नहीं बल्कि कई मतलब हैं। 1. Internet : iMac की लॉन्चिंग के समय इंटरनेट का चलन तेजी से बढ़ रहा था। Apple ने अपने प्रोडक्ट्स को इंटरनेट-फ्रेंडली बनाने के लिए 'i' का इस्तेमाल शुरू किया।2. Individual : हर व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार पर्सनलाइज्ड अनुभव करें। 3. Inspire : एप्पल अपने प्रोडक्ट के डिजाइन और फीचर्स यूजर को इंस्पायर करने के लिए बनाते हैं। 4. Innovate: Apple हमेशा से इनोवेशन का पर्याय रहा है, और 'i' इस इनोवेशन को दर्शाता है।5. Imagine : यूजर्स की कल्पना को हकीकत में बदलने के लिए प्रोत्साहित करना। इन पांच मतलबों के अलावा बाद में आईफोन में i के कुछ और मतलब निकाले गए। जिनमें Identity, Intuitive, Integration हैं। Apple ने कभी नहीं किया 'i' का मतलब स्पष्ट?आईफोन की लांचिंग के बाद से Apple ने कभी भी आधिकारिक तौर पर iPhone के 'i' का केवल कोई एक मतलब नहीं बताया। स्टीव जॉब्स ने iMac के लिए मतलब दिए थे। लेकिन एप्पल की यह मार्केटिंग स्ट्रेटजी मानी जाती है जिससे कि यूजर्स के बीच में उत्सुकता बनी रहे। i' ने Apple को एक यूनिक ब्रांड आइडेंटिटी दी, जो आज भी दुनिया भर में मशहूर है। कंपनी का मानना है कि व्यक्ति अपनी जरूरत के हिसाब से i का मतलब निकाल सकते हैं। आपके लिए i का क्या मतलब है?
Loving Newspoint? Download the app now