आने वाले कुछ महीने त्योहारों से भरे होने वाले हैं. वहीं आना वाले महीनों में वेडिंग सीजन भी आएगा, जिसके चलते लोग जमकर सोना खरीदने वाले हैं. शादी और त्योहारों के सीजन में अक्सर सोने की मांग बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप भी इस सीजन में सोना खरीदने वाले हैं, तो आपको सोने पर लगने वाले टैक्स, GST, मेकिंग चार्ज और सोने पर हॉलमार्क के नियमों के बारे में जरूर पता होना चाहिए. इन सभी बातों का पता होने के बाद आप किस तरह से सोने या गहने की कीमत के बारे में पता कर सकते हैं आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.
सोना खरीदते समय कैसे निकालें गहने की असली कीमत?अगर आप सोने के गहने खरीद रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि सोने पर 3 प्रतिशत GST लगाया जाता है. इसके अलावा मेकिंग चार्ज पर भी अलग से 5 प्रतिशत का GST लगाया जाता है. सोने की कीमत और इन सभी चीजों से आप सोने की कीमत का पता कर सकते हैं.
उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए आपने 10 ग्राम का सोना खरीदा है. 10 ग्राम सोने की कीमत अगर 1 लाख रुपये है, तो आपको इस 1 लाख रुपये पर 3 प्रतिशत का GST यानी 3,000 रुपये देने होंगे. अगर मेकिंग चार्ज अगर 10 प्रतिशत है, तो आपको 10,000 रुपये मेकिंग चार्ज पर देने होंगे. इस 10,000 रुपये पर आपको 5 प्रतिशत अलग GST देना होगा, जो कि 500 रुपये होगा. इस तरह से आपके गहने की कीमत कुछ इस तरह से होगी.
ऐसे में आपको दुकानदार को कुल 1,13,500 रुपये देने होंगे.
सोने पर हॉलमार्क अनिवार्यसोने की कोई भी चीज खरीदने से पहले हॉलमार्क का निशान सोने पर जरूर चेक करें और सोने पर लिखे HUID नंबर को BIS CARE ऐप की मदद से जरूर वेरीफाई करें. HUID नंबर 6 अंक का एक नंबर होता है, जिसे आप BIS CARE ऐप पर डालकर वेरीफाई कर सकते हैं.
सोना खरीदते समय कैसे निकालें गहने की असली कीमत?अगर आप सोने के गहने खरीद रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि सोने पर 3 प्रतिशत GST लगाया जाता है. इसके अलावा मेकिंग चार्ज पर भी अलग से 5 प्रतिशत का GST लगाया जाता है. सोने की कीमत और इन सभी चीजों से आप सोने की कीमत का पता कर सकते हैं.
उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए आपने 10 ग्राम का सोना खरीदा है. 10 ग्राम सोने की कीमत अगर 1 लाख रुपये है, तो आपको इस 1 लाख रुपये पर 3 प्रतिशत का GST यानी 3,000 रुपये देने होंगे. अगर मेकिंग चार्ज अगर 10 प्रतिशत है, तो आपको 10,000 रुपये मेकिंग चार्ज पर देने होंगे. इस 10,000 रुपये पर आपको 5 प्रतिशत अलग GST देना होगा, जो कि 500 रुपये होगा. इस तरह से आपके गहने की कीमत कुछ इस तरह से होगी.
- सोने की कीमत- 1 लाख रुपये
- GST- 3000 रुपये
- मेकिंग चार्ज- 10,000 रुपये
- मेकिंग चार्ज पर GST- 500 रुपये
ऐसे में आपको दुकानदार को कुल 1,13,500 रुपये देने होंगे.
सोने पर हॉलमार्क अनिवार्यसोने की कोई भी चीज खरीदने से पहले हॉलमार्क का निशान सोने पर जरूर चेक करें और सोने पर लिखे HUID नंबर को BIS CARE ऐप की मदद से जरूर वेरीफाई करें. HUID नंबर 6 अंक का एक नंबर होता है, जिसे आप BIS CARE ऐप पर डालकर वेरीफाई कर सकते हैं.
You may also like
यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, 23 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में ला दिया जलजला
डोनाल्ड ट्रंप का टूटा सपना नहीं मिला नोबेल-खबर सुनते ही हुआ ऐसा हाल
कहीं आप भी सब्जी के साथ निगल तो` नहीं रहे धीमा जहर? केमिकल से ताजी दिखने वाली सब्जी की जानिए असली सच्चाई
Oppo Reno 15 Pro Max: 200MP कैमरा के साथ आएगा ये धाकड़ फोन! लॉन्च से पहले कीमत हो गई लीक
मथुरा जेल में 36 महिला बंदियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, 13 के पति भी जेल में निरुद्ध