त्योहारी सीजन अब शुरू हो गया है. आने वाले कुछ महीने अब त्योहारों से भरें हैं. ऐसे में लोग इस सीजन में अपने घर भी जाते हैं. इसी के चलते भारतीय रेलवे ने एक खास ऑफर पेश किया है, जिसके तहत लोग टिकट पर 20 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपना गांव से दूर शहर में रहते हैं और त्योहारों पर अपने घर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी होने वाली है. आइए जानते हैं रेलवे के टिकट पर आप कैसे 20 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं.
त्योहारी सीजन से पहले रेलवे ऑफर
रेलवे के नए ऑफर के तहत, रेलवे उन लोगों को टिकट पर 20 प्रतिशत की छूट ऑफर कर रहा है, जो लोग एक साथ आने और जाने की टिकट बुक करते हैं यानी अगर आप एक साथ अपने घर जाने और वहां से आने की टिकट बुक करते हैं, तो आपको टिकट पर 20 प्रतिशत की छूट मिलने वाली है.
टिकट पर 20 प्रतिशत की छूट पाने के लिए आपको राउंड ट्रिप यानी आने-जाने दोनों टिकट एक साथ बुक करनी होगी. दोनों टिकट में आपकी जानकारी समान होनी चाहिए. वहीं दोनों टिकट में क्लास और स्टेशन भी सेम होना चाहिए.
कब से लागू होगा रेलवे का ये ऑफर
रेलवे का यह नया ऑफर एक सीमित समय के लिए ही लागू है. यह ऑफर 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक जाने की टिकट और 17 नवंबर से 1 दिसंबर तक आने की टिकट पर लागू है.
क्या है रेलवे का उद्देश्य?रेलवे द्वारा इस नए ऑफर को शुरू करने का उद्देश्य त्योहारी सीजन में यात्रियों को अच्छी और बेहतर सुविधा देना है. दरअसल, इन दिनों रेलवे टिकट की काफी मांग रहती है. ऐसे में इस ऑफर से टिकट पाने में यात्रियों को राहत मिलेगी.
त्योहारी सीजन से पहले रेलवे ऑफर
रेलवे के नए ऑफर के तहत, रेलवे उन लोगों को टिकट पर 20 प्रतिशत की छूट ऑफर कर रहा है, जो लोग एक साथ आने और जाने की टिकट बुक करते हैं यानी अगर आप एक साथ अपने घर जाने और वहां से आने की टिकट बुक करते हैं, तो आपको टिकट पर 20 प्रतिशत की छूट मिलने वाली है.
टिकट पर 20 प्रतिशत की छूट पाने के लिए आपको राउंड ट्रिप यानी आने-जाने दोनों टिकट एक साथ बुक करनी होगी. दोनों टिकट में आपकी जानकारी समान होनी चाहिए. वहीं दोनों टिकट में क्लास और स्टेशन भी सेम होना चाहिए.
कब से लागू होगा रेलवे का ये ऑफर
रेलवे का यह नया ऑफर एक सीमित समय के लिए ही लागू है. यह ऑफर 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक जाने की टिकट और 17 नवंबर से 1 दिसंबर तक आने की टिकट पर लागू है.
क्या है रेलवे का उद्देश्य?रेलवे द्वारा इस नए ऑफर को शुरू करने का उद्देश्य त्योहारी सीजन में यात्रियों को अच्छी और बेहतर सुविधा देना है. दरअसल, इन दिनों रेलवे टिकट की काफी मांग रहती है. ऐसे में इस ऑफर से टिकट पाने में यात्रियों को राहत मिलेगी.
You may also like
सफर से कितने समय पहले कर सकते हैंˈ ट्रेन की टिकट बुक? नियम जान लें वरना होगी बड़ी परेशानी
SIR विवाद पर संसद से सड़कों तक संग्राम, 25 दलों के 300 MPs का पैदल प्रदर्शन, नहीं मिली दिल्ली पुलिस से मंजूरी
Nainital: नाबालिग लड़की की नशे की लत ने 19 लोगों को बना दिया HIV पॉजिटिव, उनकी पत्नियों को भी....
सलमान खान शुरू करना चाहते हैं 'लुका-छिपी' और 'चोर-पुलिस' जैसी लीग
भाजपा नेता दिलीप घोष ने पाक सेना प्रमुख को 'गुंडा' करार दिया