Next Story
Newszop

जियो फाइनेंस अब देगा शेयर और म्यूचुअल फंड के बदले सिर्फ 10 मिनट में 1 करोड़ रुपये तक का डिजिटल लोन

Send Push
मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंस लिमिटेड (Jio Finance Limited) अब फाइनेंस सेक्टर में एक और बड़ा कदम बढ़ा चुकी है. कंपनी ने 'लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज' (Loan Against Securities - LAS) की सुविधा लॉन्च कर दी है. इसके तहत अब ग्राहक अपने डीमैट अकाउंट में रखे हुए शेयर या म्यूचुअल फंड को गिरवी रखकर तुरंत लोन ले सकते हैं, वो भी बिना उन्हें बेचे.कंपनी का दावा है कि जियो फाइनेंस ऐप (Jio Finance App) के जरिए ग्राहक सिर्फ 10 मिनट में 1 करोड़ रुपये तक का लोन पा सकते हैं. इस पूरी प्रोसेस को पूरी तरह डिजिटल, आसान और सेफ बनाया गया है, जिसमें केवल OTP वेरिफिकेशन के जरिए लोन अप्रूवल मिल जाएगा. सिर्फ 9.99% की शुरुआती ब्याज दर, लोन चुकाने पर नहीं लगेगा कोई फोरक्लोजर चार्जजियो फाइनेंस लिमिटेड के मुताबिक, इस स्कीम के तहत लोन की ब्याज दरें ग्राहकों की प्रोफाइल और रिस्क कैटेगरी के हिसाब से तय की जाएंगी. हालांकि शुरुआत 9.99% सालाना ब्याज दर से होगी, जो मार्केट के मुकाबले काफी किफायती मानी जा रही है.इसके साथ ही कंपनी ने सबसे बड़ी राहत ये दी है कि अगर ग्राहक चाहे तो समय से पहले लोन चुकाकर फोरक्लोज कर सकता है और इसके लिए उस पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. ये लोन अधिकतम 3 साल तक की अवधि के लिए मिलेगा. डिजिटल प्लेटफॉर्म से सीधे मिलेंगी कई फाइनेंशियल सर्विसेसजियो फाइनेंस लिमिटेड के MD और CEO कुशल रॉय ने कहा कि, "यह लॉन्च हमारी डिजिटल रणनीति का हिस्सा है. हमारा उद्देश्य है कि ग्राहक कहीं से भी, कभी भी आसानी से फाइनेंशियल सर्विसेस का लाभ उठा सकें."जियो फाइनेंस ऐप के जरिए न सिर्फ लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज मिलेगा, बल्कि इसमें कई अन्य सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं — जैसे: होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, कॉरपोरेट फाइनेंसिंग, यूपीआई पेमेंट और मनी ट्रांसफर, डिजिटल गोल्ड में निवेश, बीमा खरीदना, इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो ट्रैकिंग आदि.यह ऐप वन-स्टॉप डिजिटल फाइनेंस प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगा, जहां यूजर्स अपनी लगभग हर फाइनेंशियल जरूरत को पूरा कर सकते हैं.(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)
Loving Newspoint? Download the app now