रवि किशन का नाम तो आप ने सुना ही होगा. रवि किशन एक जाने माने अभिनेता हैं. वह भोजपुरी सिनेमा में बिग बी के नाम से जाने जाते हैं. वह उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से बीजेपी सांसद भी हैं. रवि किशन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने लग्जरी लाइफस्टाइल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रवि किशन कभी 20 लोगों के साथ एक ही कमरे में रहते थे. उनकी शुरुआती जीवन काफी संघर्ष भरा था लेकिन आज रवि किशन 20 करोड़ के एक आलीशान घर में रहते है. आइए जानते हैं रवि किशन के बारे में. कुछ ऐसा था शुरुआती जीवनरवि किशन ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी लंबा सफर तय किया है. रवि किशन कभी मुंबई की सड़कों में पैदल चला करते थे. पहले रवि किशन के कमरे में रहते थे, जिसे वह पूरे 20 लोगों के साथ शेयर किया करते थे. रवि किशन कभी अपनी घर से भागकर मुंबई आए थे. उस समय वह केवल 500 रुपये के साथ मुंबई आए थे. रवि का शुरुआती जीवन भले ही संघर्ष भरा रहा हो लेकिन आज वह एक लग्जरी लाइफस्टाइल जी रहे हैं. 20 करोड़ के घर के साथ लग्जरी कारेंआज रवि किशन मुंबई के गोरेगांव में रहते हैं. उनका यहां एक आलीशान घर है, दो पूरे 8000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. यह दो डुप्लेक्सों में फैला हुआ है. इसमें पूरे 12 बेडरूम हैं. रवि किशन 14वें फ्लोर पर रहते हैं. महंगे घर के साथ साथ रवि किशन के पास कई लग्जरी कारें भी है. इसमें मर्सिडीज, जगुआर और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें शामिल हैं. कारों के अलावा रवि किशन बाइक के भी शौकीन हैं.
You may also like
इधर फैंस आईपीएल के सुपर ओवर में फंसे रहे, दूसरी तरफ PSL में मोहम्मद रिजवान के साथ खेल हो गया
Arsenal Stun Real Madrid to Reach Champions League Semifinals After 16 Years
मेरठ में 90 वर्षीय शिक्षिका की मौत, पड़ोसियों ने किया अंतिम संस्कार
रणथंभौर में खौफनाक हादसा! त्रिनेत्र गणेश मंदिर में बच्चे को ऊठा ले गया बाघ, किरोड़ी लाल मीणा ने की परिवार से मुलाकात
आईएसएसएफ विश्व कप, लीमा : सुरुचि-सौरभ की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता स्वर्ण