विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के एक विज्ञापन और रील ने पूरे देश में सोशल मीडिया पर तहलका समाचार दिया है। लोग विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के साथ ही उसकी सैलरी पर भी जमकर मीम्स बना रहे हैं और मजेदार पोस्ट कर रहे हैं। कई लोगों ने तो इसे ड्रीम जॉब का भी दर्जा दे दिया। लेकिन यह मामला है क्या और इसकी शुरुआत कहां से हुई? चलिए विस्तार से जानते हैं कि आखिर क्यों एक जॉब वैकेंसी का मामला देशभर में चर्चा का विषय बन गया। विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी और सैलरी पर चर्चा सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है। इसी का ताजा उदाहरण है विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड जॉब का विज्ञापन। हालांकि कई लोग कह रहे हैं कि इस मामले की शुरुआत उस वक्त हुई जब इंस्टाग्राम रियल में एक सिक्योरिटी गार्ड से उसकी सैलरी पूछी गई तो गार्ड ने जवाब दिया कि उसकी सैलरी डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह है। यह जवाब मजाक में दिया गया था या नहीं इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा कई लोग विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड के चयन प्रक्रिया को लेकर भी मजाक बना रहे हैं। लोगों का कहना है कि सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति के लिए भी कंपनी ने योग्यता के कई मानक तय किए हैं। जिसमें सिक्योरिटी गार्ड के लिए परीक्षा में करंट अफेयर इंग्लिश और लोकल लैंग्वेज से जुड़े कई सवाल पूछे। इसके अलावा पुराने सिक्योरिटी कार्ड के अनुभव और मेडिकल चेकअप के आधार पर चयन किया गया। सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती के लिए कठिन परीक्षा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट के अनुसार विशाल मेगा मार्ट ने 1 अप्रैल को सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के लिए एक कठिन परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें करेंट अफेयर्स, अंग्रेजी, स्थानीय भाषा के सवाल और मेडिकल टेस्ट शामिल थे। साथ ही, मार्शल आर्ट्स या शूटिंग का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई।इन दोनों ही मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी और उसके वेतन पर कई मजेदार पोस्ट कर रहे हैं। यूपीएससी से भी कठिन थी परीक्षासोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए वायरल हो रहे योग्यता मानकों का मजाक बनाते हुए कह रहे कि यह परीक्षा यूपीएससी और मेडिकल की परीक्षा से भी काफी कठिन थी।
सोशल मीडिया पर ऐसे मामलों की बाढ़ सी आ गई है। कई लोग मजाक में विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड बनने को ही अपनी जिंदगी का असली लक्ष्य बता रहे हैं तो कई यह कह रहे हैं कि विराट कोहली जैसे कि सेलिब्रिटी भी इस नौकरी के लिए रिटायरमेंट ले रहे हैं। इस मुद्दे पर केवल मीम्स की ही बाढ़ नहीं आई बल्कि भारत में बेरोजगारी और नौकरी की तलाश जैसे गंभीर मुद्दों पर भी लोगों ने अपनी बात रखी।With God's grace I secured AIR - 2 in Vishal Mega Mart Security Guard Exams 🥹😭🤌🏻🧿♥️ pic.twitter.com/AYIb9BaUBM
— अkhil✨ (@bas_kar_oyee) May 17, 2025
बता दे की विशाल मेगा मार्ट भारत का एक प्रमुख रिटेल चेन है जिसके देशभर में लगभग 640 से ज्यादा स्टोर्स हैं। इन सभी स्टोर्स में सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहती है। विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड की सैलरीसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं मीम्स में यह दावा किया गया है कि विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी डेढ़ लाख रुपए प्रति माह है। लेकिन यह दावा संदिग्ध लगता है। विभिन्न स्रोतों के अनुसार विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी आमतौर पर 15,000 से 35,000 रुपये प्रति माह के बीच होती है। इसके अलावा इस नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता भी ज्यादा नहीं है 10वीं या 12वीं पास उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जो थोड़े पढ़े लिखे हो। विशाल मेगा मार्ट की मुफ्त की पब्लिसिटीअभी तक इस मामले पर विशाल मेगा मार्ट की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन इस ट्रेंड ने विशाल मेगा मार्ट को मुफ्त में जबरदस्त प्रचार दिलाया है। जहां ब्रांड्स विज्ञापन पर करोड़ों रुपये खर्च करते हैं, वहीं इस रिटेल चेन को एक वायरल रील ने रातोंरात सुर्खियों में ला दिया। मुफ्त में अभी सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए मजाक बनाकर जितनी सुर्खियां विशाल मेगा मार्ट ने बटोरी है उतनी चर्चा शायद करोड़ों रुपए के विज्ञापन के खर्च के बाद भी नहीं होती।Vishal Mega mart Security gaurd batch 2025 By Jaan Sir Patna pic.twitter.com/Z3QK9sWOKU
— Divyanshu Tiwari (@divyaaanshuu) May 17, 2025
You may also like
Corona Virus- दुनिया के इन देशों में बढ़ा कोरोना वायरस, आप भी रहें सतर्क
Health Tips- खाली पेट मैसमी का जूस पीना होता हैं फायदेमंद, जानिए इसके फायदों के बारे में
Entertainment News- War-2 से पहले इन फिल्मों में दिखाया था कियारा ने बिकनी अवतार, बढा दिया था तापमान
दिल्ली की पहली ट्रांसजेंडर पार्षद बॉबी ने तोड़ा 'आप' से रिश्ता, थामा इस पार्टी का दामन
सुरक्षा मुहैया नहीं कराने के कारण पहलगाम में 26 लोग मारे गए, खुद पीएम मोदी ने रद्द कर दिया था अपना दौराः खड़गे