Next Story
Newszop

ट्रंप के टैरिफ वॉर में मेड इन इंडिया iPhone की धूम, क्या है Apple के टिम कुक की नई रणनीति

Send Push
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया। ट्रंप ने टैरिफ से कई देशों को राहत दी है, लेकिन चीन पर लगाए भारी टैरिफ के कारण वहां कारोबार कर रही बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अब नया विकल्प तलाश रही है। इसी टैरिफ के कारण Apple को अपनी रणनीति बदलना पड़ रही है। यह टैरिफ चीन पर गाज के जैसा गिरा है, लेकिन भारत के लिए यह एक सुनहरा अवसर बनकर उभरा है। अब एप्पल के सीईओ टीम कुक भी मेक इन इंडिया से जुड़ गए हैं। Apple के सीईओ टिम कुक की घोषणा टिम कुक ने हाल ही में यह घोषणा की है कि साल 2026 तक अमेरिकी बाजार में बिकने वाले ज्यादातर मेड इन इंडिया iPhone होंगे। ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच Apple की चुनौती अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किया है। अभी एप्पल के ज्यादातर आईफोन चीन में असेंबल किए जाते हैं। अब हाल ही में लगाए गए टैरिफ से आईफोन की कीमतों में 30 से 40 गुना तक के वृद्धि हो सकती थी। इसलिए टिम कुक ने एप्पल निर्माण के लिए भारत को नया मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का निर्णय लिया। भारत कैसे बन गया एप्पल का फेवरेटसाल 2024-25 में भारत में ऐपल ने आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ाया है। इस अवधि में आईफोन के प्रोडक्शन में 60% की वृद्धि हुई है। लगभग 22 बिलीयन डॉलर के आईफोन का निर्माण भारत में किया गया. इसके पीछे के कई कारण हैं। 1. भारत सरकार की योजनाओं के कारण लागत में कमीभारत सरकार की मेकिंग इंडिया और प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्क्रीन के कारण एप्पल के प्रोडक्शन लागत में कमी आई है। 2. बेहतर तकनीक और कुशल कार्यबल भारत में आईफोन की असेंबली में फॉक्सकॉन, टाटा इलेक्ट्रॉनिक और Pegatron जैसी कंपनियां शामिल हैं। 3. चीन से दूरीअमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप के टैरिफ और भू राजनीतिक तनाव के कारण एप्पल चाहता था कि वह आईफोन निर्माण के लिए चीन पर निर्भरता कम करें। क्या है एप्पल के सीईओ टिम कुक की योजना टीम कुक ने यह प्लान बनाया है कि साल 2026 तक भारत में एप्पल का प्रोडक्शन सालाना 6 करोड़ से ज्यादा हो। यानी मौजूदा आंकड़े से 2 गुना। भारत से निर्यात तेजी से बढ़ रहा है, जिससे अमेरिका में iPhone की कमी नहीं होगी। एप्पल ने भारत में दो फ्लैगशिप स्टोर (मुंबई और दिल्ली) खोले और नए स्टोर बेंगलुरु, पुणे, और दिल्ली-एनसीआर में खोलने की योजना बनाई है।
Loving Newspoint? Download the app now