Next Story
Newszop

Bank Holiday: आज बैंक बंद हैं क्या, जानें 26 मई 2025 को क्यों रखा है आरबीआई ने बैंक अवकाश?

Send Push
क्या आज बैंक बंद रहेंगे? अगर आपने सुना है कि 26 मई 2025, दिन सोमवार को बैंक हॉलिडे रहने वाला है, तो कहां-कहां पर यह अवकाश रहेगा? हां, आज सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र के बैंक बंद रहेंगे, मगर बैंकों में यह छुट्टी केवल एक ही राज्य में रहेगी बाकी सभी राज्यों में बैंक सामान्य कार्य दिवसों के जैसे संचालित होंगे। जानते हैं कि 26 मई को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक अवकाश क्यों दिया है? 26 मई को कहां बंद रहेंगे बैंक? 26 मई 2025 को त्रिपुरा में काजी नजरूल इस्लाम जयंती के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। यह छुट्टी केवल अगरतला (त्रिपुरा) में लागू होगी, जैसा कि आरबीआई के अवकाश कैलेंडर के अनुसार है। हर साल 26 मई को काजी नज़रुल इस्लाम का जन्मदिन मनाया जाता है। वे एक बंगाली कवि, लेखक और संगीतकार तो थे ही साथ ही एक क्रांतिकारी भी थे। उन्होंने अपनी कविताओं और लेखों के माध्यम से अंग्रेजी शासन के खिलाफ आवाज उठाई थी। इसीलिए लोग उन्हें विद्रोही कभी भी कहते थे। उन्हीं के सम्मान में त्रिपुरा में आज बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा अन्य राज्यों में इस दिन बैंक सामान्य रूप से खुले रह सकते हैं, क्योंकि यह छुट्टी क्षेत्रीय है। हालांकि, आपको अपने स्थानीय बैंक शाखा से पुष्टि कर लेनी चाहिए। 29 मई को भी बंद रहेंगे बैंक 29 मई 2025 को महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे। क्या 31 मई को बंद रहेंगे बैंक?देश में हर दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। लेकिन 31 में 2025 को महीने का पांचवा शनिवार है। पैसे में लोगों के मन में सवाल आ रहे हैं कि क्या इस दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार यह महीने का पांचवा शनिवार है इसलिए 31 मई को बैंक खुले रहेंगे। बैंक हॉलिडे के दौरान कैसे करें काम? यदि आपको बैंक हॉलिडे के दौरान बैंकिंग से जुड़ा कोई काम है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है इस दौरान आप कई डिजिटल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे पैसों का लेनदेन करने या बिल पेमेंट जैसे आवश्यकताओं के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, आईएमपीएस का जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप एटीएम जाकर कैश विड्रोल और डिपाजिट भी कर सकते हैं। हालांकि यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो इसे बैंक हॉलिडे से पहले या बाद में करें। यदि आपको अक्सर बैंक से जुड़ा काम रहता है तो बेहतर है कि पहले ही बैंक हॉलिडे की लिस्ट देखकर अपना काम निपटा लें ताकि बाद में आपको परेशान ना होना पड़े।
Loving Newspoint? Download the app now