शेयर मार्केट में सोमवार को बड़ी गैपअप ओपनिंग रही और बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में 3% की तेज़ी देखी जा रही है. आईटी सेक्टर में भी सोमवार को खरीदारी आ रही है और निफ्टी आईटी इंडेक्स 3.50% की तेज़ी में दिख रहा है.पिछले कुछ दिनों में आईटी सेक्टर को काफी कुछ झेलना पड़ा लेकिन अब आईटी में हालात बेहतर हो रहे हैं. अमेरिकी बाज़ार से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के बीच आईटी सेक्टर में कुछ और अच्छी खबरें आ सकती हैं. इस समय लार्जकैप आईटी स्टॉक पर नज़र बनाए रखना ज़रूरी है. ऐसे स्टॉक बड़ा टारगेट दे सकते हैं, जो पहले से ही बड़ी मूव के लिए तैयार हो रहे हैं. ऐसा ही एक लार्जकैप आईटी स्टॉक टीसीएस है, जिसमें कुछ दिनों के कंसोलिडेशन के बाद फ्रेश ब्रेकआउट हुआ है.Tata Consultancy Services Ltd के शेयर सोमवार को 2.80% की तेज़ी के साथ 3,537.10 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी का मार्केट कैप 12.76 लाख करोड़ रुपए है. टीसीएस के शेयर प्राइस पिछले कुछ दिनों से एक रेंज में रहे हैं, लेकिन सोमवार को इस स्टॉक ने चार्ट पर फ्रेश ब्रेकआउट दिया है और इस दौरान स्टॉक में वॉल्यूम भी अच्छा आया है. टीसीएस का डेली चार्ट देखें तो इस स्टॉक ने 3400 रुपए का लेवल बनाए रखा था और इसी लेवल को बेस बनाकर इसने आगे की तेज़ी दिखाई है. टीसीएस में चार्ट पर 3500 का लेवल स्ट्रांग रजिस्टेंस बना हुआ था, जहां प्राइस पिछले कुछ दिनों से अटक रहा था. पिछली बार रिजेक्शन भी इसी प्राइस से आया था, लेकिन अब सोमवार की बड़ी गैप अप ओपनिंग ने इस रजिस्टेंस लेवल को ब्रेक कर दिया है. अब यह लेवल स्टॉक के लिए सपोर्ट की तरह काम करेगा. टीसीएस के स्टॉक में मोमेंटम इंडिकेटर डेली आरएसआई भी अब 60 के ऊपर जा चुका है, जो बता रहा है अब स्टॉक मज़बूत हो रहा है और इसमें आगे की तेज़ी संभव है. टीसीएस को मौजूदा लेवल पर 3485 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ ट्रेड किया जा सकता है. इसमें ऊपर की ओर 3660 रुपए के शॉर्ट टर्म टारगेट मिल सकते हैं. यह 1:2 रिस्क रिवॉर्ड रेशो का ट्रेड हो सकता है. टीसीएस ने एक कंसोलिडेशन फेज़ के बाद अपसाइड रेंज ब्रेक करके ब्रेकआउट दिया है, जिससे उसके प्राइस के बढ़ने के चांस ब्राइट लग रहे हैं.
You may also like
12 मई, Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
तुर्किये में चार दशक से जारी कुर्द संघर्ष के समाप्त होने के आसार
अंतरजिला आपराधिक गिरोह के दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे
इंद्रावती में बहता जल किसी मंत्री के दावे का प्रमाण नहीं, बल्कि किसानों की मेहनत की जीत है : लक्ष्मण बघेल
राज्यपाल डेका से 10वीं – 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों ने की मुलाकात