शेयर मार्केट में मंगलवार को स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल रहा है. हालांकि इंडेक्स पर ऊपरी लेवल से बिकवाली का दबाव है, लेकिन कुछ सेक्टर के स्टॉक तेज़ी दिखा रहे हैं. डिफेंस सेक्टर में एक छोटे करेक्शन पॉज़ के बाद अब फिर से बाइंग देखी जा रही है. डिफेंस सेक्टर की कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के शेयर प्राइस मंगलवार को 5% की तेज़ी में हैं.कुछ दिनों की गिरावट के बाद स्टॉक अब फिर रफ्तार पकड़ रहा है.इसमें हाल ही में स्टॉक स्प्लिट हुआ है और एक शेयर दो शेयर में बदला है, जिससे स्टॉक में लिक्विडिटी बढ़ी है.
Paras Defence and Space Technologies Ltd के शेयर प्राइस मंगलवार को 5% की तेज़ी के साथ 820 रुपए के डे हाई लेवल पर पहुंच गए. हालांकि पिछले छह माह में देखें तो स्टॉक में 60% की तेज़ी है, लेकिन पिछले एक माह से स्टॉक में पॉज़ और हल्की प्रॉफिट बुकिंग चल रही है. पिछले एक माह में यह स्टॉक 6% की गिरावट में है. वैसे लॉन्ग टर्म में पारस डिफेंस मल्टीबैगर स्टॉक है और पिछले पांच साल में इसका रिटर्न 230% है.
पारस डिफेंस में मंगलवार को लगातार 11 दिनों तक गिरावट होने के बाद अब खरीदारी आई.यह स्टॉक 7 जुलाई से 940 रुपए के लेवल से गिर रहा है. 775 रुपए के सपोर्ट लेवल से पारस डिफेंस में फिर खरीदारी आई है. डेली चार्ट पर हाई लेवल पर डबल टॉप फॉर्मेशन दिख रहा है और उसके बाद स्टॉक अच्छे रिट्रेसमेंट लेवल पर है. यहां से और तेज़ी आने पर 870 रुपए के शॉर्ट टर्म टारगेट दिख रहे हैं. निचले लेवल पर 775 रुपए के लेवल पर स्ट्रांग सपोर्ट ज़ोन है.
डिफेंस सेक्टर में एक बार फिर खरीदारी आ सकती है और छह माह में 60% रिटर्न देने वाले पारस डिफेंस के शेयर प्राइस में एक बार फिर अपसाइड रैली देखी जा सकती है. स्टॉक में लगातार बाइंग होने से इसका प्राइस टू अर्निंग रेशो हाई हो गया है. इसका पीई रेशो 101.06 है.
Paras Defence and Space Technologies एक कर्ज़ मुक्त कंपनी है जो रक्षा क्षेत्र में इंजीनियरिंग प्रोडक्ट डेवलप करने के लिए जानी जाती है. कंपनी डिफेंस प्रोग्राम बनाने से लेकर मैन्टेनेंस करती है. कंपनी के पास डिफेंस स्पेस सॉल्यूशन के कई प्रोजेक्ट्स हैं. यह कंपनी स्पेस एप्लिकेशन में लार्ज साइज़ ऑप्टिक्स सप्लाय करती है,जो कि यूनिक काम है.
Paras Defence and Space Technologies Ltd के शेयर प्राइस मंगलवार को 5% की तेज़ी के साथ 820 रुपए के डे हाई लेवल पर पहुंच गए. हालांकि पिछले छह माह में देखें तो स्टॉक में 60% की तेज़ी है, लेकिन पिछले एक माह से स्टॉक में पॉज़ और हल्की प्रॉफिट बुकिंग चल रही है. पिछले एक माह में यह स्टॉक 6% की गिरावट में है. वैसे लॉन्ग टर्म में पारस डिफेंस मल्टीबैगर स्टॉक है और पिछले पांच साल में इसका रिटर्न 230% है.
पारस डिफेंस में मंगलवार को लगातार 11 दिनों तक गिरावट होने के बाद अब खरीदारी आई.यह स्टॉक 7 जुलाई से 940 रुपए के लेवल से गिर रहा है. 775 रुपए के सपोर्ट लेवल से पारस डिफेंस में फिर खरीदारी आई है. डेली चार्ट पर हाई लेवल पर डबल टॉप फॉर्मेशन दिख रहा है और उसके बाद स्टॉक अच्छे रिट्रेसमेंट लेवल पर है. यहां से और तेज़ी आने पर 870 रुपए के शॉर्ट टर्म टारगेट दिख रहे हैं. निचले लेवल पर 775 रुपए के लेवल पर स्ट्रांग सपोर्ट ज़ोन है.
डिफेंस सेक्टर में एक बार फिर खरीदारी आ सकती है और छह माह में 60% रिटर्न देने वाले पारस डिफेंस के शेयर प्राइस में एक बार फिर अपसाइड रैली देखी जा सकती है. स्टॉक में लगातार बाइंग होने से इसका प्राइस टू अर्निंग रेशो हाई हो गया है. इसका पीई रेशो 101.06 है.
Paras Defence and Space Technologies एक कर्ज़ मुक्त कंपनी है जो रक्षा क्षेत्र में इंजीनियरिंग प्रोडक्ट डेवलप करने के लिए जानी जाती है. कंपनी डिफेंस प्रोग्राम बनाने से लेकर मैन्टेनेंस करती है. कंपनी के पास डिफेंस स्पेस सॉल्यूशन के कई प्रोजेक्ट्स हैं. यह कंपनी स्पेस एप्लिकेशन में लार्ज साइज़ ऑप्टिक्स सप्लाय करती है,जो कि यूनिक काम है.
You may also like
गाजा में हमास के खिलाफ प्रदर्शन: क्या बदल रहा है जनमत?
इस धमाकेदार T20 लीग के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस दिन से होगा आगाज, 31 अगस्त को फाइनल
Harivansh Narayan Meet President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण, बड़ी जिम्मेदारी मिलने के कयास
ट्रंप-एपस्टीन संबंध: खबर से खफा व्हाइट हाउस ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को राष्ट्रपति की स्कॉटलैंड यात्रा से बाहर किया
Heavy Rain Alert: अगले 4 दिनों इन जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट, नया सिस्टम एक्टिव, यहां रहेगा सबसे ज्यादा असर