शेयर मार्केट में मंगलवार को आईटी सेक्टर में खरीदारी से तेज़ी रही. निफ्टी में 95 अंकों की तेज़ी रही और वह 24869 के लेवल पर बंद हुआ. इस दौरान IT Index में 0.50% की तेज़ी रही. निफ्टी ने 24850 के लेवल से ऊपर क्लोज़िंग देना इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में इसमें बुलिश सेंटीमेंट्स रह सकते हैं. भारतीय बाज़ार की मंगलवार की तेज़ी में एक अनोखी बात यह रही कि विदेशी संस्थागत निवेशक याने एफआईआई ने कई दिनों बाद खरीदारी की.
एफआईआई अब तक लगातार बिकवाली करते आए हैं और इस अगस्त में 46 हज़ार 900 करोड़ रुपए के शेयर बेचने के बाद वे 09 सितंबर, मंगलवार से पहले इस माह भी नेट सेलर्स ही रहे हैं. 09 सितंबर, बुधवार को एफआईआई ने कैश सेगमेंट में 2,050.46 करोड़ रुपए की खरीदारी की. मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में एफआईआई ने 11,896.67 करोड़ रुपए की ग्रोस बाइंग की,जबकि 9,846.21 करोड़ रुपए की ग्रोस सेलिंग की. इस तरह से मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में एफआईआई ने 2,050.46 करोड़ रुपए के नेट बाइंग की.
घरेलू संस्थागत निवेशक याने डीआईआई भी मंगलवार को नेट बायर्स रहे. डीआईआई ने 10,422.84 करोड़ रुपए की ग्रोस बाइंग की,जबकि 10,339.76 करोड़ रुपए की ग्रोस सेलिंग की. इस तरह से डीआईआई मामूली रूप से 83.08 करोड़ रुपए के नेट बायर्स रहे.
एफआईआई की भारतीय शेयर बाज़ार में एग्रेसिव सेलिंग चल रही है, लेकिन मंगलवार के सेशन में एफआईआई ने खरीदारी की. एफआईआई ने 21 अगस्त 2025 को पिछले बार बाइंग की थी. 1246.51 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे. उस दिन के बाद आज एफआईआई की बाइंग हुई.
एफआईआई आमतौर पर आईटी और बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में खरीदारी करते हैं. मार्केट में मंगलवार को आईटी सेक्टर में बाइंग आई जो संभवत: एफआईआई की बाइंग के कारण आई, इसीलिए एफआईआई नेट बायर्स रहे.
भारतीय बाज़ारों के लिए पिछले कुछ माह में एफआईआई की लगातार सेलिंग एक बड़ी समस्या रही है. एफआईआई ने बैंकिंग, एनबीएफसी और आईटी सेक्टर में जमकर बिकवाली की. जिससे ये सेक्टर ऊपर नहीं सके. फेड की मीटिंग अगले सप्ताह होने वाली है और उसमें अगर रेट कट हुआ तो फिर बैंकिंग और एनबीएफसी सेक्टर के स्टॉक में बाइंग हो सकती है और एफआईआई इन सेक्टर में बाइंग को लीड कर सकते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आईटी सेक्टर में एफआईआई की बाइंग जारी रहेगी या नहीं.
एफआईआई अब तक लगातार बिकवाली करते आए हैं और इस अगस्त में 46 हज़ार 900 करोड़ रुपए के शेयर बेचने के बाद वे 09 सितंबर, मंगलवार से पहले इस माह भी नेट सेलर्स ही रहे हैं. 09 सितंबर, बुधवार को एफआईआई ने कैश सेगमेंट में 2,050.46 करोड़ रुपए की खरीदारी की. मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में एफआईआई ने 11,896.67 करोड़ रुपए की ग्रोस बाइंग की,जबकि 9,846.21 करोड़ रुपए की ग्रोस सेलिंग की. इस तरह से मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में एफआईआई ने 2,050.46 करोड़ रुपए के नेट बाइंग की.
घरेलू संस्थागत निवेशक याने डीआईआई भी मंगलवार को नेट बायर्स रहे. डीआईआई ने 10,422.84 करोड़ रुपए की ग्रोस बाइंग की,जबकि 10,339.76 करोड़ रुपए की ग्रोस सेलिंग की. इस तरह से डीआईआई मामूली रूप से 83.08 करोड़ रुपए के नेट बायर्स रहे.
एफआईआई की भारतीय शेयर बाज़ार में एग्रेसिव सेलिंग चल रही है, लेकिन मंगलवार के सेशन में एफआईआई ने खरीदारी की. एफआईआई ने 21 अगस्त 2025 को पिछले बार बाइंग की थी. 1246.51 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे. उस दिन के बाद आज एफआईआई की बाइंग हुई.
एफआईआई आमतौर पर आईटी और बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में खरीदारी करते हैं. मार्केट में मंगलवार को आईटी सेक्टर में बाइंग आई जो संभवत: एफआईआई की बाइंग के कारण आई, इसीलिए एफआईआई नेट बायर्स रहे.
भारतीय बाज़ारों के लिए पिछले कुछ माह में एफआईआई की लगातार सेलिंग एक बड़ी समस्या रही है. एफआईआई ने बैंकिंग, एनबीएफसी और आईटी सेक्टर में जमकर बिकवाली की. जिससे ये सेक्टर ऊपर नहीं सके. फेड की मीटिंग अगले सप्ताह होने वाली है और उसमें अगर रेट कट हुआ तो फिर बैंकिंग और एनबीएफसी सेक्टर के स्टॉक में बाइंग हो सकती है और एफआईआई इन सेक्टर में बाइंग को लीड कर सकते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आईटी सेक्टर में एफआईआई की बाइंग जारी रहेगी या नहीं.
You may also like
बड़े भाई की शादी में छोटे भाई की खुल गई किस्मत और दूल्हा पहुंचा जेल और छोटे ने ले लिए 7 फेरे
काले और जहरीले सांप के बराबर होते हैं ऐसे व्यक्ति, इनसे दूर रहेंगे तो होगा फायदा ही फायदा
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 16 सितंबर 2025 : आज दशमी तिथि का श्राद्ध, जानें राहुकाल का समय
कैंसर का इलाज: कान्हावाड़ी गांव में जड़ी-बूटियों का चमत्कार
पर्सनल लोन न चुकाने पर जेल जाने की संभावना: जानें क्या है सच