कानपुर के काकादेव क्षेत्र में शनिवार को एक चोरियों की घटना हुई, जिसमें एक युवक और युवती ने शास्त्री नगर स्थित श्री सांई ज्वैलर्स से एक लाख रुपये की बालियां चुरा लीं। यह चोरी इतनी चतुराई से की गई कि दुकान पर मौजूद ज्वैलर की मां को भी इसकी भनक नहीं लगी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे ने इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया, और बाद में यह फुटेज सोशल मीडिया पर साझा किया गया।
चोरी की प्रक्रिया
ज्वैलर सत्यम ने बताया कि वह शनिवार को किसी काम से दुकान से बाहर गए थे, जबकि उनकी मां पुष्पादेवी दुकान पर थीं। इस दौरान एक युवक और युवती दुकान पर आए और जेवरात देखने का अनुरोध किया। पहले उन्होंने चेन और अंगूठी देखी, फिर युवती ने बालियां देखने की इच्छा जताई। जैसे ही युवक ने अंगड़ाई ली, उसने एक के बाद एक बालियां अपने मुंह में रख लीं और दोनों चोर बिना किसी संदेह के दुकान से निकल गए।
सीसीटीवी फुटेज से खुली सच्चाई
कानपुर: सोना खरीदने आए चोर ने ज्वेलर्स की दुकान में की चोरी,देखते ही देखते सोना डाला मुंह में।
— Puneet Shukla (@Puneetknpshukla) January 19, 2025
चोर सोना चोरी कर हुआ फरार।
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।
काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर बाजार ओम साईं ज्वेलर्स का मामला। @kanpurnagarpol @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/iEVAVR6I3G
जब सत्यम शाम को दुकान पर लौटे, तो उन्होंने देखा कि बाली वाले बॉक्स में सामान कम था। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें चोर युवक को अंगड़ाई लेते हुए बालियां अपने मुंह में डालते हुए देखा जा सकता था। इसके बाद सत्यम ने काकादेव थाने में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपे।
पुलिस की कार्रवाई
काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि ज्वैलर से तहरीर प्राप्त हो चुकी है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस अब फुटेज के आधार पर युवक और युवती को पकड़ने के लिए प्रयासरत है।
You may also like
चौकाने वाला खुलासा: अननेचुरल सेक्स करते प्रिंसिपल और महिला टीचर का वीडियो स्टाफ ने किया था शूट, स्टूडेंट्स के परिजनों ने दिए थे पैसे ι
मेरे साथ संबंध बनाओ. नहीं तो ज़हर खा लूंगा!' बन गया दरिंदा ι
17 साल की लड़की पर चढ़ा आशिकी का ऐसा भूत की बहक गए कदम, मां ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी तो पसीज गया उनका भी दिल ι
कर्ज लेकर पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बनाया नर्स. अब पति को बोली- काले हो तुम मुझे पसंद नहीं ι
धुले जेल में न्यायिक महिला बंदी की आत्महत्या से उठे सवाल