Moradabad Viral News: रिश्तों में बेवफाई के अलग-अलग किस्से अक्सर आपके सामने आते रहते हैं, लेकिन मुरादाबाद में तो इससे जुड़ा एक अजब वाकया देखने को मिला है. मुरादाबाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ कार में बैठे देख लिया. पति ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो औरत के प्रेमी ने उसे गाड़ी के बोनट पर टांग लिया. फिर ये तमाशा आगे बढ़ा और कई किलोमीटर तक कार दौड़ाई गई.
इस दौरान पत्नी अपने प्रेमी के साथ कार में ही बैठी रही और बोनट पर लटका पति चलती कार से लटका हुआ जान बचाने की जद्दोजहद करता नजर आया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी प्रेमी को हिरासत में भी ले लिया गया है.
पीड़ित शख्स ने बताई पूरी कहानीपीड़ित शखस ने तहरीर देकर बताया है कि ये मामला कटघर क्षेत्र के आरटीओ के पास का है. 15 शाम 6:30 के करीब पीड़ित ने अपनी पत्नी को आरोपी युवक माहिर के साथ उसकी गाड़ी में जाते हुए देखा. पति का दावा है कि पत्नी का इस युवक के साथ म प्रसंग भी है. जब पीड़ित ने माहिर की गाड़ी रोकने की कोशिश की, तो उसने गाड़ी नहीं रोकी और इसी बीच पति बोनट पर वह गिर गया. इसके बाद आरोपी माहिर ने उसे बोनट पर लटकाए हुए काफी दूर तक गाड़ी चलाई. फिर जब गाड़ी रोकी गई तो उसके साथ हाथापाई भी की.
पुलिस ने क्या बताया?इस मामले में एसपी सिटी रण विजय सिंह ने बताया है कि फिलहाल मुकदमा पंजीकृत हुआ है. पीड़ित का आरोप है उसकी पत्नी और गाड़ी चला रहा माहिर नाम के शख्स के बीच प्रेम प्रसंग है. इस मामले की जांच की जा रही है. औरत को लेकर ये जानकारी मिली है कि जब गाड़ी रोकी गई, तो वह मौके से चली गई.
You may also like
चांदी लूट का फरार आखिरी आरोपित दबोचा
यमुना जल समझौते को रद्द करने के मंसूबे रखने वाले सवाल पूछने के हकदार नहीं-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
इंदौर में दीपावली तक दौड़ने लगेगी मेट्रो रेल, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन: कैलाश विजयवर्गीय
विधवा महिला ने खोला हुआ था ब्यूटी पार्लर, सज धजकर करती थी ऐसा काम, फिर हुआ कुछ ऐसा कि? ⑅
मेरे से शादी कर लो! मुस्लिम लड़के के सामने निकाह के लिए गिड़गिड़ाई हिंदू लड़कियां, देखकर मां का फट गया कलेजा!! ⑅