Lucknow News: लखनऊ मं मॉल एवेन्यू स्थित दादा मियां की दरगाह पर मुसलमानों और सपा कार्यकर्ताओं ने प्रेमानंद महाराज के जल्द ठीक होने के लिए मंगलवार को खास दुआ की गई. उनके हाथों में प्रेमानंद महाराज की तस्वीरें ले रखी हैं. यह दोनों धर्मों के एकता की खूबसूरत की तस्वीर है.
Premanand Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज अपने दोनों किडनी के काम न करने से परेशान हैं. उनकी तबीयत कभी भी बिगड़ जा रही है. वह अभी आश्रम में ही हैं, जहां रोजाना उनका डायलिसिस किया जा रहा है. देश-विदेश से उनके भक्त जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भक्तों के बहुत से वीडियो सामने आए, जिसमें वह महाराज को लेकर काफी इमोशनल दिख रहे हैं.
प्रेमानंद महाराज की सलामती की कामना हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम धर्म के लोग भी कर रहे हैं. हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई वाली मिसाल कायम की जा रही है. पहले सऊदी अरब के मदीना शहर से एक शख्स का दुआ करते वीडियो आया था. अब लखनऊ से खूबसूरत तस्वीर सामने आई.
दरगाह में प्रेमानंद महाराज के लिए दुआलखनऊ मं मॉल एवेन्यू स्थित दादा मियां की दरगाह पर मुसलमानों और सपा कार्यकर्ताओं ने प्रेमानंद महाराज के जल्द ठीक होने के लिए मंगलवार (14 अक्टूबर) को खास दुआ की गई. इस दौरान उन्होंने महाराज के नाम की चादर चढ़ाई. साथ ही उनकी लंबी आयु की कामना की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बड़ी संख्या में पहुंचे लोगवायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दरगाह परिसर के अंदर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद हैं. उनके हाथों में प्रेमानंद महाराज की तस्वीरें ले रखी हैं. यह दोनों धर्मों के एकता की खूबसूरत की तस्वीर है. चादर चढ़ाने वाले शख्स का नाम मोहम्मद अखलाक है. उन्होंने कहा, प्रेमानंद महाराज जैसे लोगों को समाज की जरूरत है.
अखलाक ने कहा, महाराज जी ऐसे व्यक्ति हैं जो समाज को जोड़ने की बात करते हैं. मानवता और इंसानियत का पैगाम देते हैं. उनकी तबीयत खराब होने की बात सुनी तो मैं बहुत परेशान हो गया. इसलिए मैं उनकी सलामती की दुआ करने दरगाह आया हूं.
मदीना में की दुआहाल ही में मदीना से एक वीडियो सामने आया, जिसमें प्रयागराज के एक युवा मुस्लिम श्रद्धालु सूफियान इलाहाबादी मदीना में खड़े होकर हिंदू संत प्रेमानंद महाराज की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की दुआ करते हैं. सूफियान ने वीडियो में कहा, हम भारत से हैं और प्रेमानंद महाराज जी को बहुत मानते हैं. वह एक सच्चे इंसान हैं. हम मदीना में हैं और यहां से दुआ करते हैं कि अल्लाह उन्हें जल्दी ठीक करे. ऐसे ही भक्तों के बहुत से वीडियो सामने आए हैं.
You may also like
बेटी को लग रही थी ठंड, जला दिए 14 करोड़` रुपये, हर साल अरबों तो खा जाते थे चूहे, इस सनकी को दुनिया जानती है
Suzie Bates ने पकड़ा Women's World Cup 2025 का बेस्ट कैच! फैंस बोले- 'ये तो लेडी फिलिप्स है'
जयपुर में साइनबोर्ड पर नेताओं के जन्मदिन के पोस्टर, नागरिकों में नाराजगी
रब ने बना दी जोड़ी: समुद्र में डूब रही थी` लड़की, भगवान ने भेजा फरिश्ता और शुरू हो गई Love Story
सिरसा: भारत का दृष्टिकोण विश्व कल्याण और मानवता के हित में: डॉ. चौहान