Policeman Gave CPR To Snake: मध्य प्रदेश में एक स्थानीय कांस्टेबल का सांप को मुंह से सीपीआर देने का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद वह इंटरनेट पर सनसनी बन गया है. वीडियो में कांस्टेबल अतुल शर्मा को एक सांप को मुंह से सीपीआर देकर फिर से जिंदा करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. बताया जा रहा है कि उस सांप ने कीटनाशक मिला पानी निगल लिया था. मिली जानकारी के अनुसार, वह सांप जहरीला नहीं था. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक आवासीय क्षेत्र में वह सांप एक पाइपलाइन में रेंग रहा था. पाइपलाइन से बाहर नहीं निकाल पाने की स्थिति में कीटनाशक युक्त पानी डाल दिया. हालांकि, सांप बेहोश हो गया और पुलिस ने उसे बाहर निकाल लिया.
सांप को पुलिस वाले ने दिया सीपीआर वीडियो में देखा जा सकता है कि कांस्टेबल अतुल शर्मा सांप के मुंह में हवा डालने से पहले उसकी सावधानीपूर्वक जांच करते हैं कि क्या वह अभी भी जिंदा है. उन्होंने आसपास खड़े लोगों के सुझावों का पालन करते हुए सांप पर पानी भी डाला, जो उसके शरीर से कीटनाशक पानी को धोना चाहते थे. जैसे ही कांस्टेबल अतुल शर्मा ने अपना रेस्क्यू मिशन जारी रखा, सांप ने अपनी पूंछ और सिर हिलाना शुरू कर दिया, जिससे वहां मौजूद भीड़ काफी खुश हुई और उसके लिए तालियां बजाईं.
एक्सपर्ट ने उनके इस मैथड पर उठाया सवाल कांस्टेबल अतुल शर्मा के बहादुरी भरे कार्य ने उन्हें कई सोशल मीडिया यूजर्स से प्रशंसा दिलाई, जिन्होंने उनकी करुणा और साहस की प्रशंसा की. हालांकि, कुछ पशु चिकित्सकों और वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट्स ने उनके इस मैथड की वैधता पर सवाल उठाया और कहा कि सीपीआर सांप में सांस लेने का यह तरीका कारगर नहीं है. इंटरनेट पर वीडियो वायरल हो गया और लोग अभी भी कांस्टेबल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
A video from Narmadapuram has gone viral where a police constable is giving CPR to a snake that had fallen unconscious after being drenched in pesticide laced toxic water Opinions 🤔🤔
— SAFFRON (@saffronbharat25)
You may also like
Google Rolls Out Real-Time Scam Detection to Pixel Watch 2 and 3 Users in the U.S.
छात्रा को एग्जाम में मिले शानदार नंबर. देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान, जाने पूरा माजरा ⁃⁃
आज का मिथुन राशिफल, 8 अप्रैल 2025 : आज का दिन उलझन से भरा होगा, धन के मामले में लाभ होगा
गरीबों को अमीर बना रही LIC की ये स्कीम, मात्र 5 रुपये निवेश करने पर मिलेगा 54 लाख का फंड.. जानिए कैसे? ⁃⁃
Snapdragon 8 Elite 2 to Deliver 25% Faster CPU, 30% Better GPU Performance — New Leak Suggests Solid Upgrade for 2025 Flagships