स्वदेशी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Arattai ने कुछ ही समय में पहले तो लोगों का दिल जीत लिया और इसकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि ये ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगा. लेकिन हाल ही में इस ऐप की रैंकिंग में बड़ी गिरावट देखने को मिली और शायद इसके पीछे की एक बड़ी वजह थी चैट्स के लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन का न होना. ऐप की रैंकिंग में गिरावट के बाद अब Zoho Founder Sridhar Vembu ने एंड टू एंड एन्क्रिप्शन पर एक बड़ा अपडेट दिया है.
X पर एक पोस्ट में एक यूजर ने पूछा कि अराटाई में चैट के लिए E2E को कब तक दिया जा सकता है? E2E के बिना अराटाई को अपनाना मुश्किल होगा और इसकी गति धीमी पड़ जाएगी. मुझे उम्मीद है कि आप जल्द ही यह सुविधा लाएंगे.
Yes going through testing right now. We are doing multiple rounds of QA to be sure.
— Sridhar Vembu (@svembu) October 29, 2025
यूजर के इस सवाल के जवाब में श्रीधर वेम्बू ने लिखा कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जल्द ही अराटाई में उपलब्ध होगा. जोहो के फाउंडर ने पुष्टि की कि यह सुविधा जल्द ही मिलेगी लेकिन फिलहाल अभी टेस्टिंग चल रही है.
Arattai पर फिर से बढ़ सकता हैं लोगों का भरोसाArattai Chats End to End Encryption के बाद लोगों का इस ऐप पर फिर से भरोसा बढ़ सकता है, क्योंकि अभी लोगों को चैट्स की प्राइवेसी को लेकर चिंता सता रही है. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन इस बात को सुनिश्चित करता है कि सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई भी मैसेज को एक्सेस नहीं कर सकता है, प्लेटफॉर्म भी नहीं.
WhatsApp पर यूजर्स को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा मिलती है जिससे कि यूजर्स बिना किसी चिंता के एक-दूसरे से बातचीत कर पाते हैं. एक बात जो यहां पर गौर करने वाली है वह यह है कि Arattai पर फिलहाल चैट्स के लिए एंड टू एंड एनक्रिप्शन नहीं है लेकिन प्लेटफॉर्म पर कॉल्स के लिए एंड टू एंड एनक्रिप्शन की सुविधा मिलती है.
You may also like

उषा ईसाई नहीं और न धर्म बदलने की योजना... हिंदू पत्नी की आस्था पर टिप्पणी के बाद घिरे जेडी वेंस की आई सफाई, जानें क्या कहा

अनंत सिंह को तो भगा दिया था, फिर दुलारचंद यादव को किसने मारा? दो वीडियो और मोकामा मर्डर केस में नया एंगल

Night Romance Secrets: रात में बढ़ जाती है पुरुषों की नज़दीकियां, साइंस ने बताया इसके पीछे का असली कारण

JEE Main 2026: बीटेक के लिए जेईई मेन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए परीक्षा की तारीखें, योग्यता, फीस और 10 बड़ी बातें

Gold Silver Rate Today: महंगा या सस्ता आज सोने-चांदी के दामों में क्या हुआ बदलाव ? जानें 24K से लेकर 14K तक का ताज़ा रेट




