कई बार सोशल मीडिया पर हमें ऐसी खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद हम अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. अभी हाल ही में यूपी के बांदा से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां सांप ने एक किसान को काट लिया था, बदले में किसान ने भी सांप को काट लिया. इतना ही नहीं, सांप को काट कर दांत से ही कच्चा चबाने लगा. जब ये ख़बर घरवालों को पता चली तो आनन-फानन में किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, किसान ख़तरे से बाहर है.
जानकारी के मुताबिक, 55 साल के मातबदल यादव किसान है. वो अपने गांव स्योहट गांव में खेती करते हैं. वह अपने घर में चारपाई पर आराम से लेटे हुए थे, तभी एक सांप ने उनके हाथ में काट लिया. जिससे मातबल यादव को बहुत तेज़ गुस्सा आया. सांप से नाराज़ होकर उन्होंने सांप को हाथ से पकड़ा और काटकर खा गए. जब ये मामला घरवालों को पता चला तो उन्होंने अस्पताल में भर्ती करवाई.
सोशल मीडिया पर कई लोग इस ख़बर को शेयर भी कर रहे हैं. देखा जाए तो सांप बहुत ही ख़तरनाक होता है. कोई भी इंसान सांप के बिल्कुल नज़दीक नहीं जाना चाहता है, ऐसे में मातलब यादव ने गज़ब का कारनामा कर दिखाया है.
You may also like
Travel Tips: अगस्त के महीने में आ जाए आप भी घूमने के लिए जयपुर, मौसम हैं बड़ा ही...
नीमच शहर की स्लम बस्तियों में आश्रय निधि से उपलब्ध कराई जाएंगी मूलभूत सुविधाएं: कलेक्टर चंद्रा
राजस्थान में Cyber Crime का सनसनीखेज मामला! 8 दिन में बुजुर्ग महिला से ठगे 80 लाख, यहां विस्तार से पढ़े क्या है पूरा माजरा ?
लगातार बारिश से पहाड़ों में भूस्खलन, सिलीगुड़ी-सिक्किम सड़क संपर्क टूटा
महाभारतकालीन महात्मा विदुर की कुटी का होगा सर्वांगीण विकास : जयवीर सिंह