Himachali Khabar
हरियाणा में सिरसा जिला के उपायुक्त शांतनु शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग जिला में किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने और नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्परता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला में स्थिति सामान्य है, आमजन को घबराने की जरूरत नहीं है। यह कदम एहतियात के तौर पर उठाए जा रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिला में एम्बुलेंस व्यवस्था के साथ-साथ दवाइयों, बैड की व्यवस्था सुव्यवस्थित हो। वहीं, सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों के अलावा निजी अस्पतालों के डॉक्टरों के साथ तालमेल बनाएं, ताकि जरूरत के समय उनकी सेवाएं ली जा सकें। उपायुक्त ने फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में गाडिय़ों की उपलब्धता क्षेत्र अनुसार करें। शनिवार को स्थानीय लघु सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान एसपी डॉ. मयंक गुप्ता व अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सिरसा के उपायुक्त ने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी उपकरण सही हो तथा बिल्डिंगों में फायर सेफटी सर्विस भी जांचे। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिला में पीने के पानी के सभी प्रमुख चैनल्स जैसे नहर व जलाशय आदि की विशेष निगरानी रखते हुए सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा वॉलंटियर बनाने और उन्हें टे्रनिंग देने बारे पर भी चर्चा की गई। इस दौरान एसडीएम राजेंद्र कुमार, सीटीएम यश मलिक, जिला परिषद के सीईओ डा सुभाष चंद्र, डीएफएससी मुकेश कुमार, बिजली विभाग के एसई राजेंद्र सभ्रवाल, डीआरओ संजय चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
आसमान में संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत दे सूचना
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि जिला में धारा 163 के तहत ड्रोन उड़ाए जाने पर पाबंदी लगाई गई है। जिलावासियों से अपील है कि अगर आपके नजदीक ड्रोन या अन्य कोई संदिग्ध वस्तु उड़ती दिखाई देती है या इन्हें कोई व्यक्ति उड़ाता दिखाई देता है तो इसकी सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें। उन्होंने कहा कि आमजन अफवाहों पर ध्यान न दें और जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें, ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो। उन्होंने अपील की कि सभी नागरिक रात्रि में घर पर रहें और लाइट न जलाएं। परिवार के साथ सुरक्षित रहें और जिला प्रशासन सिरसा द्वारा जारी आधिकारिक सूचनाओं पर ही ध्यान दें।
सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार से बचें
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के जानकारी प्रसारित न करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। अफवाहों पर ध्यान न दे और न ही अफवाह फैलाने वाली खबरों को फॉरवर्ड करें। जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जनहित में जारी सूचनाओं व हिदायतों को आमजन तक पहुंचाएं। सोशल मीडिया पर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ पुष्ट खबरों को ही स्थान दें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी सावधानी बरतें, संयम बनाए रखें, जिला में स्थिति सामान्य है। सभी नागरिक हिदायतों का पालन करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें।
You may also like
राष्ट्रहित में भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम का फैसला, बहादुर सैनिकों को सलाम: भगवानदास सबनानी
भारत-पाकिस्तान सीज़फ़ायर के बाद जम्मू-कश्मीर के सीएम ने कहा, 'धमाके सुनाई दिए'
सुन ले पाकिस्तान! अब हुआ कोई आतंकवादी हमला, तो उसे 'एक्ट ऑफ वार' मानेगा भारत, केंद्र ने दी चेतावनी….
अब शरीर में मौजूद सारा यूरिक एसिड निकलेगा बाहर लेकिन इस चीज का रोजाना करना होगा सेवन ˠ
3 घंटे में ही पाकिस्तान ने तोडा सीजफायरः कश्मीर में भीषण गोलाबारी, शेलिंग, ड्रोन अटैक, हो रहे धमाके….