पुणे: पुणे के कटराज इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक युवक अपनी भाभी के प्यार सारी हदें पार कर दी. महिला के देवर संग अवैध संबंध पर पति भी चुप रहा और तलाक ले लिया था. मगर जीजा को अपनी साली का अवैध रिश्ता पसंद नहीं था. उसने विरोध किया. तो आशिक देवर ने दोस्तो संग मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या की घटना सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया. इस संबंध में पुणे के भारती विद्यापीठ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम रोहित उर्फ बुधाजी मारुति असोरे और केशव मोतीराम असोरे हैं.ये दोनों बीड जिले के गेवराई के रहने वाले हैं. मारे गए व्यक्ति का नाम मनोहर दिनकर शिंदे (46) है. मायात शिंदे एक व्यापारी हैं. उनका व्यवसाय जमीन खरीदना और बेचना है. शुक्रवार की रात उनकी निर्मम हत्या कर दी गई. आरोपी रोहित और उसके दो-तीन साथियों ने शिंदे की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कात्रज क्षेत्र के मंगदेवाड़ी इलाके में रहने वाले मनोहर शिंदे की पत्नी का चार साल पहले निधन हो गया था. वह अपने बेटे, सास, तलाकशुदा साली और उसके दो बच्चों के साथ रह रहे थे. वे सबका ख्याल रख रहे थे. इसी बीच उसे पता चला कि उसकी साली का आरोपी रोहित असोर (देवर) से अनैतिक संबंध है. दोनों कई बार मौका पा कर एक साथ खास पल गुजार चुके थे. जैसे ही ये बात शिंदे को पता चली उन्होंने इसका विरोध किया. उसकी साली भी अपने देवर रोहित से संबंध खत्म करने की कोशिश की. रोहित राजी नहीं था. वह शिंदे से नराज हो गया.
अवैध रिश्ते को लेकर दिवंगत शिंदे और रोहित के बीच बहस हो गई. मृतक और आरोपी के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते आरोपी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. शुक्रवार रात को आरोपी रोहित और उसके साथ दो-तीन साथी कटराज इलाके के पवारनगर इलाके में पहुंचे. वे शिंदे के पास पहुंचे और उसे लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा. उन्होंने उसके सिर पर बांस से प्रहार किया. शिंदे के सिर में गंभीर चोट आई. शिंदे को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, इलाज से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई.
घटना की सूचना मिलने पर भारती विश्वविद्यालय पुलिस मौके पर पहुंची. फरार आरोपी रोहित को हिरासत में ले लिया गया। उसके साथी केशव को बीड के गेवराई इलाके से गिरफ्तार किया गया. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सावलाराम सलगांवकर जांच कर रहे हैं.
You may also like
कौन हैं कमल हासन के नए पत्र के पीछे की प्रेरणा? जानें उनके संदेश का महत्व!
ब्रैड पिट की नई फिल्म F1 का ट्रेलर जारी, दर्शकों में उत्साह
होटल के कमरे में छिपे कैमरे की पहचान कैसे करें
अमेरिका में रैबिट फीवर का बढ़ता खतरा: जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
क्या करिश्मा कपूर दूसरी शादी करने जा रही हैं? जानें पूरी कहानी