लखनऊ: ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से सामने आया है जो आपको भी हैरान कर देगा. दरअसल यहां दूल्हे को धमकी भरा पत्र दिया गया है जिसमें दुल्हन के घर बारात ना ले जाने की धमकी दी गई है. दूल्हे के घर के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा है कि “दूल्हे राजा… करिश्मा मेरी है… बारात लेकर मत आना… नहीं तो श्मशान बना दूंगा…”
दूल्हे के घर लगाए पोस्टर पत्र में आगे लिखा है, ‘कान खोलकर सुन मोन्टू सिंह दूल्हे राजा, करिश्मा मेरी है… बारात लेकर मत आना… नहीं तो तू जिंदा नहीं बचेगा. बारात को श्मशान बना दूंगा. जिस भाई को दावत के साथ गोली भी खानी हो… वही बारात में आए. अभी ये सिर्फ हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं, बाकी फिल्म बारात में चलेगी. – यार डिफॉल्टर….’
बदमाशों से पूरा गाँव परेशान हैरानी की बात ये है कि ये पोस्टर न केवल दूल्हे के घर के बाहर बल्कि आस पास कई जगहों पर भी लगाए गए हैं. जनपद हापुड़ जिले के सिंभावली कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव का यह मामला अब हर किसी को हैरान कर रहा है. धमकी भरे पोस्टर से पूरा गाँव परेशान हो गया है. पीड़ित दूल्हे जय सिंह ने थाने में इस मामले की शिकायत भी दर्ज़ करवाई है.
घर पर पेट्रोल बम फेंका जानकारी के अनुसार यह घटना 27 और 28 के रात करीब 2.15 बजे की है. बदमाश यहीं नहीं रुके उन्होंने आस-पड़ोस वालों के घर बोतल में पेट्रोल बम फेंका. दूल्हा और उसके परिवार के लोग इस धमाके से जाग गए. इसके बाद बदमाशों ने अवैध कट्टे से तीन राउंड फायर भी किए. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
आरोपियों की तलाश पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
You may also like
क्या आप जानते हैं कौन सा जानवर देता है काले रंग का दूध?
CTET December Result- जानिए 5 मिनट में रिजल्ट चेक करने का सबसे आसान तरीका 〥
हरियाणा में ADC ने दिया आदेश, नकली दस्तावेजों के आधार पर पेंशन लेने वालों की खैर नहीं 〥
पति के काम पर जाते ही फेसबुक पर ऑनलाइन आ जाती थी पत्नी, शाम होते-होते सारे मैसेज हो जाते थे डिलीट 〥
50 साल बाद पति-पत्नी ने लिया अलग होने का फैसला, जानें कारण