UP Crime News: व्हाट्सएप पर लड़कियों की फोटो ग्राहकों को भेजी जाती थी. उसके साथ में रेट भी लिखे होते थे. जब ग्राहक लड़कियों को पसंद कर लेता था तो उसके बताए हुए घर या होटल में लड़कियों को भेज दिया जाता था.
कानपुर: अगर आपको सुंदर लड़कियां चाहिए तो बस इस व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ जाइए… कुछ ऐसे ही मैसेज कानपुर में काफी देखे जा रहे थे. जब इन मैसेज का राज खुला तो सबके पसीने छूट गए. दरअसल, कानपुर के कल्याणपुर इलाके में पुलिस ने एक ऑनलाइन देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों से संपर्क करता था. लड़कियों की तस्वीरें और रेट्स पहले ही भेज दिए जाते थे. ग्राहक पसंद करने के बाद लड़कियों को होटल, घर या अन्य स्थानों पर भेजा जाता था.
इस रैकेट की खास बात यह थी कि अगर ग्राहक के पास मिलने के लिए जगह नहीं होती थी तो गिरोह खुद ही ‘क्यूबिकल’ नाम के छोटे-छोटे कमरे किराए पर देता था. पुलिस ने जब छापा मारा तो मकान के तहखाने में बने ऐसे क्यूबिकल्स का भी पता चला, जिन्हें दो घंटे के लिए 500 रुपये में किराए पर दिया जाता था.
रशियन और कॉलेज गर्ल्स भी थीं शामिल
गिरोह की पहुंच सिर्फ स्थानीय लड़कियों तक सीमित नहीं थी, बल्कि रशियन मूल की महिलाओं को भी डिमांड पर उपलब्ध कराया जाता था. इसके अलावा, कई कॉलेज गर्ल्स भी इस धंधे में शामिल थीं. पुलिस ने मौके से दो संचालकों, दो महिलाओं और सात ग्राहकों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक युवती और दो नाबालिग लड़के भी शामिल हैं. पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है, जिसे जब्त कर लिया गया है.
तहखाने में चल रहा था गोरखधंधा
जिस मकान में यह रैकेट चल रहा था, वहां तहखाने को खास तौर पर देह व्यापार के लिए तैयार किया गया था. क्यूबिकल्स को इस तरह बनाया गया था कि वहां दो घंटे तक कोई भी ग्राहक रुक सके और फिर अगला ग्राहक अंदर जाए. एडीसीपी कपिल देव सिंह ने बताया कि गिरोह के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (Prevention of Immoral Trafficking Act) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस रैकेट से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं और कितने समय से यह धंधा चल रहा था.
You may also like
शतरंज में दिव्या देशमुख और कोनेरू हम्पी के दम पर इतिहास कैसे रचेगा भारत
ट्रेन ˏ के AC कोच में सो रहे थे पति-पत्नी, GRP ने पूछा “तुम दोनों क्या कर रहे हो?” पता चलते ही फूले हाथ पैर, तुरंत भागे अफसर
जब तक कानून नहीं बन जाता... स्टूडेंट्स की खुदकुशी पर सुप्रीम कोर्ट चिंतित, देशभर के लिए गाइडलाइंस जारी
जिसे ˏ मां की तरह माना उसी गीता चाची से दिल लगा बैठा तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा
आज का मौसम 26 जुलाई: यूपी-बिहार में दिखेगा बारिश का रौद्र रूप, हिमाचल-उत्तराखंड से लेकर राजस्थान में आसमान से गिरेगी आफत