Next Story
Newszop

FASTag Annual Pass का कमाल, बुक हो गए 1.4 लाख सालाना पास, बच रहे इतने रुपए

Send Push

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने FASTag Annual Pass की शुरुआत कर दी है. ये नया पास सालाना देशभर के चुनिंदा नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) पर मौजूद लगभग 1,150 टोल प्लाजा पर मान्य होगा. इसकी बुकिंग और एक्टिवेशन की सुविधा कल यानी 15 अगस्त से ही ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई थी, जिससे लोग घर बैठे आराम से ही इसे ले सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस पास के लॉन्च होने के साथ ही पहले ही दिन इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.

1.39 लाख ट्रांजैक्शन दर्ज किए गए

पहले दिन शाम 7 बजे तक, लगभग 1.4 लाख यूजर्स ने Annual Pass खरीदा और एक्टिव किया और टोल प्लाजा पर लगभग 1.39 लाख ट्रांजैक्शन दर्ज किए गए. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि लगभग 20 हजार से 25 हजार यूजर्स हर समय राजमार्ग यात्रा ऐप का इस्तेमाल भी कर रहे हैं और सालाना पास यूजर्स को टोल चार्ज की जीरो डिडक्शन के लिए एसएमएस मिले हैं.

FASTag Annual Pass

जिनके पास FASTag Annual Pass है उनको अपनी यात्रा के दौरान कोई भी दिक्कत न हो इसके लिए हर टोल प्लाजा पर NHAI के अधिकारी और नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं. वहीं FASTag Annual Pass जिनके पास है और उसमें कोई दिक्कत आ रही है तो उनके समाधान के लिए, 100 से अधिक अधिकारियों को जोड़कर 1033 राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्पलाइन को और मजबूत किया गया है.

FASTag Annual Pass की कीमत 3 हजार रुपए

FASTag Annual Pass की कीमत 3 हजार रुपए रखी गई है. ये पास एक साल या फिर अधिकतम 200 यात्राओं ( जो भी पहले पूरा हो) के लिए मान्य रहेगा. इसे आप NHAI की आधिकारिक वेबसाइट या फिर राजमार्ग यात्रा (Rajmargyatra) मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से खरीद और एक्टिवेट कर सकते हैं.

इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सुविधा सिर्फ प्राइवेट व्हीकल जैसे- कार, जीप और वैन तक सीमित है. कमर्शियल वाहनों के लिए यह पास लागू नहीं होगा. लगभग 98 प्रतिशत की एंट्री रेट और 8 करोड़ से अधिक यूजर्स के साथ, FASTag ने देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम में क्रांति ला दी है.

Loving Newspoint? Download the app now