आपने अपने आसपास ऐसा बहुत बार देखा हुआ कि जब किसी व्यक्ति को किसी जहरीले सांप ने काट लिया होता है। तब हम उसका इलाज कराने के लिए सीधे हॉस्पिटल ले जाते हैं ।लेकिन कभी-कभी हॉस्पिटल ले जाने से पहले ही व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।इसीलिए आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रही हैं अगर आप उस पौधे का रस सांप के काटने वाले स्थान पर लगाएंगे ।
तो सांप का जहर पहले से बहुत कम हो जाएगा और फिर आप उस व्यक्ति का इलाज आसानी से करा सकते हैं।
हम जिस पौधे के बारे में बात करने जा रहे हैं उस पौधे का नाम ककोड़ा है। यह पौधा आपको अपने घर के आस-पास आसानी से मिल जाएगा ।अगर आपके आसपास किसी को भी जहरीले सांप ने काट लिया है । तो आपको सिर्फ इस पौधे के फल का रस सांप के काटने वाले स्थान पर लगाना है। ऐसा करने से सांप का विष कुछ हद तक कम हो जाएगा।
द्रोणपुष्पी- दोस्तों इस पौधे को लगभग सभी लोग जानते होगे। ग्रामीण क्षेत्रों में इसे गुम्मा भी कहा जाता है। यह लगभग सभी क्षेत्रों में मिल जाता है और एक प्रकार का खरपतवार है। अगर किसी को सांप काट लें तो द्रोणपुष्पी का सवरस निकाल कर रोगी को पिला देने से रोगी का जहर सिर्फ दस मिनट में उतर जाता है। सबरस का मतलब होता है इसके सम्पूर्ण पौधे का रस। इसके अलावा भी मैं आपको और भी चीजे बताता हूँ जो सांप के जहर को उतार देतीं हैं।
बिना बुझा चूना – अगर किसी व्यक्ति को सांप काट लेता है तो ,सबसे पहले उस स्थान पर एक प्लस के आकार का कट लगा दे। उसके बाद बिना बुझे हुए चूने को बारीक पीस कर उस स्थान पर लगा दें और उसपर एक से दो बूद पानी दाल दें। ऐसा करने से चूना सांप के जहर को खींच लेता है और रोगी ठीक हो जाता है।
मोर पंख – कितना भी जहरीला सांप काट ले इसके लिए मोर पंख बहुत ही रामबाण उपाय हैं। आपको करना क्या है कि मोर के पंख के आँख वाले भाग को काट लें और उसे अच्छी तरह से पीस कर पानी के साथ पिलाने से सांप का जहर खत्म हो जाता है।
You may also like
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी` मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
OMG! कंपनी ने गलती से कर्मचारी के खाते में डाल दी 330 गुना सैलरी, फिर शख्स ने कर डाला ऐसा काम
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ CT` Scan तो रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी रह गई फटी
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और` रुई का उपाय ऐसे करें इसक उपयोग
Cancer Symptoms: सुबह उठते ही शरीर देता है` कैंसर के ये 3 संकेत, जिन्हें लोग 'मामूली' समझकर कर देते हैं नजरअंदाज