हर कोई जानी-मानी कंपनी का फोन खरीदना पसंद करता है जो सालों से लोगों का भरोसा जीत रही हो, लेकिन ज़रा सोचिए कि जब कोई बड़े ब्रैंड का ही फोन आपकी परेशानी का कारण बन जाए तो…? हाल ही में Reddit प्लेटफॉर्म पर एक यूजरने अपने साथ हुई Mobile Blast की घटना के बारे में जानकारी दी है, पोस्ट शेयर करते हुए बताया गया है कि Google Pixel 6a में ब्लास्ट हुआ है.
कब और कैसे हुआ ब्लास्ट?रेडिट पर पोस्ट शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि ब्लास्ट तब हुआ जब वह सो रहा था. इस पोस्ट में उन्होंने बताया फोन चार्ज पर लगा था और जब आग लगी, तब फोन मेरे सिर से मुश्किल से 40 सेंटीमीटर की दूरी पर था. मैं तेज आवाज और फोन जलने की गंध से जाग गया, फोन में आग लग चुकी थी.
मैंने फोन को तार से पकड़ा और जमीन पर फेंक दिया. मेरी चादर भी आग की चपेट में आ गईं और बंद कमरे में धुएं में सांस लेने से गले में खराश के साथ पूरा दिन बिताना पड़ा. मैं भाग्यशाली था कि मैं बाल-बाल बच गया, इस पोस्ट के साथ जले हुए फोन की तस्वीर को भी शेयर किया गया है.
रेडिट पर इस यूजर ने बताया कि वह Google के बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम के लिए योग्य क्षेत्र में नहीं रहता है. कुछ लोगों ने कहा कि फोन बैटरी समस्याओं वाले बैच का हिस्सा हो सकता है, यूजर का कहना है कि गूगल ने कभी भी फोन को सुरक्षा संबंधी चिंता के रूप में नहीं बताया, उन्होंने इसे बैटरी परफॉर्मेंस अपडेट कहा था- चेतावनी नहीं.
अब यूजर गूगल सपोर्ट से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक किसी भी तरह का सपोर्ट नहीं मिला है. इस मामले में अभी तक गूगल का कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन इस पोस्ट ने Pixel Smartphone इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के ज़ेहन में बैटरी सेफ्टी को लेकर चिंता पैदा कर दी है.
You may also like
पटना में नाबालिग लड़की की मौत: बॉयफ्रेंड के साथ संबंध के बाद हुई घटना
इस्लाम का वो रहस्यˈ जो 90% मुसलमान नहीं जानते! 'अल्लाहु अकबर का वो सच्चा अर्थ जो आपकी नमाज को बदल देगा
डूंगरगढ़ की युवती ने माता-पिता से भागकर प्रेमी के साथ सुरक्षा की गुहार लगाई
श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र से जलती काशी की रहस्यमयी कथा
अमेरिका में सालभर धक्के खाने के बावजूद भारतीय छात्र को नहीं मिली जॉब, अब कर्जे में डूबा लौट रहा भारत!