‘
प्याज का रस और शहद का मिश्रण :
- एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लें और इसमें एक चौथाई कप प्याज का रस डालें। इन दोनों को अच्छे से मिलाएं एवं सिर पर मसाज करते हुए धीरे धीरे लगाएं। बेहतरीन परिणामों के लिए इस प्रक्रिया का प्रयोग हफ्ते में 3 बार करें।
प्याज, ऑलिव ऑयल, नारियल तेल मिश्रण :
- इस पैक को बनाने के लिये कुछ प्याज ले कर पीस लीजिये और उसका रस निकाल लीजिये। उसमें चम्मच ऑलिव ऑयल और नारियल तेल मिलाइये। इस मिश्रण को बालों में लगाइये, जड़ों में इस तेल को न लगाएं। इसे 2 घंटे तक लगा रहने के बाद शैंपू से धो लें। इस पैक को आप रोज लगा सकते हैं।
प्याज, बियर और नारियल मिश्रण :
- बियर और नारियल तेल के साथ प्याज के गूदे को मिलाइये और बालों में लगा लीजिये। इस मिश्रण को 1 घंटे तक बालों में रखना है इसके बाद शैंपू कर लेना है। इससे बलों में शाइन आएगी और वह घने दिखेगें।
You may also like
हाइवे पर लूट में शामिल चार नकाबपोश बदमाश गिरफ्तार
सोनम वांगचुक की तत्काल रिहाई की मांग, पीएम को लिखी चिट्ठी
शिलाजीत से कई गुना ताकतवर है` पहाड़ों` में मिलने वाली ये जड़ी, हिमालयन वियाग्रा के नाम से है मशहूर
जेठ के बाथरूम में नहा रही थी बहू, पड़ोसी ने की ऐसी हरकत… रोते बिलखते पहुंची थाने
FASTag: UPI से टोल पेमेंट करने पर 50% पेनल्टी घटी, अब ड्राइवर्स की बल्ले-बल्ले!