बारात में DJ पर नाचने को लेकर विवाद में बारातियों ने दुल्हन के भाई का जीवन लीला किया समाप्त: बता दे यह पूरा मामला उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले का है,जहां बारात देवरिया के रुद्रपुर से चलकर कुशीनगर के हाटा में पहुंचता है। बारात पहुंचने के बाद जयमाल और खाना पीना भी सब हो जाता है।
रात करीब 10 बजे DJ पर नाचने को लेकर बाराती और घराती में विवाद हो गया। लात-घुसे चलने लगे। बीच बचाव करने गए बारातियों ने दुल्हन के भाई को चा||•कू से हमला कर दिए। जिससे दुल्हन की भाई की मौ||त हो गई। उसके बाद बाराती के साथ-साथ दुल्हा और दूल्हे के पूरे परिवार भी फरार हो जाते।
मौके पर कुशीनगर की पुलिस पहुंचकर 8 बारातियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
You may also like
शख्स ने बैंक में फोन कर कहा- एयरपोर्ट बनवा रहा हूं, लोन चाहिए, खाते में आए 1 अरब रुपये ⤙
आधी रात भैंस की चीख-पुकार, सुबह जो दिखा उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया ⤙
रविवार की सुबह से ही लोगों को भगवान शिव के माध्यम से असीम सुख और समृद्धि प्राप्त होगी, जानिए कारण
सालों से महिला को आ रही थी डकार, डॉक्टर को दिखाया तो पैरों तले खिसक गई जमीन ⤙
डिलीवरी बॉय की कमाई: जानें कैसे काम करता है सिस्टम